Hindi Newsएनसीआर Newsmurder in haryana palwal father killed in field while son shoot at home
हरियाणा के पलवल में सनसनीखेज वारदात, खेत में पिता की हत्या; घर जाकर बेटे को भी गोली मारी

हरियाणा के पलवल में सनसनीखेज वारदात, खेत में पिता की हत्या; घर जाकर बेटे को भी गोली मारी

संक्षेप: हरियाणा के पलवल में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव काशीपुर स्थित एक खेत में सोमवार सुबह करीब दस बजे कुछ बदमाशों ने खेत से लौटते व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद घर जाकर उनके बेटे को भी गोली मार दी। घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tue, 16 Sep 2025 08:26 AMSubodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान/पलवल
share Share
Follow Us on

हरियाणा के पलवल में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव काशीपुर स्थित एक खेत में सोमवार सुबह करीब दस बजे कुछ बदमाशों ने खेत से लौटते व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद घर जाकर उनके बेटे को भी गोली मार दी। घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पलवल कैंप थाना की पुलिस 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गांव काशीपुर निवासी 55 वर्षीय बिजेन्द्र के रूप में हुई है। जबकि उनके घायल बेटे की पहचान सचिन के रूप में हुई है। बिजेन्द्र की पत्नी श्यामवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि सोमवार सुबह करीब दस बजे वह अपने पति बिजेन्द्र के साथ पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेत पर गए थे।

जैसे ही चारा लेकर घर की ओर चले, बाइक और पैदल आए गांव निवासी दिपांशु, तुषार, कुलदीप, संदीप, गौरव, सौरव, किरीश, प्रवीण, सतबीर, विपिन, भगत सिंह, जयसिंह, परविंद्र, राजबीर, साहिल, राजबीर, ओमप्रकाश व गुलाब अपने हाथों में पिस्तौल के अलावा धारदार हथियार, लाठी-डंडा लेकर उनका रास्ता रोक लिया। साथ ही मारपीट शुरू कर दी।

पीड़िता के अनुसार जबतक वह कुछ समझ पाते दिपांशु, तुषार व कुलदीप ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी और उनके पति बिजेन्द्र को गोली मार दी। आरोपियों ने उनके पति को पांच-छह गोलियां मारी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घायल बेटा जान बचाकर भागा

पीड़िता श्यामवती ने बताया कि पति की हत्या करने के बाद सभी आरोपी बाइक और पैदल चले गए। सभी उनके घर पहुंचे और घर में बैठे उनके बेटे सचिन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सचिन को एक गोली लग गई। इस दौरान वह घायलावस्था में ही जान बचाकर भागा और पड़ोसी के घर में घुस गया। यह देखकर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। यह देखकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को दी।

हत्या का बदला लेने के लिए वारदात की

जानकारी के अनुसार आरोपियों की पीड़ित परिवार से करीब 20 साल से रंजिश चल रही है। बताया जा रहा है कि बिजेन्द्र पर दीपांशु के पिता पप्पू को गोली मारकर हत्या करने आरोप है। इस मामले में बिजेंद्र सात साल जेल में रहा। मौजूदा समय में वह जमानत पर जेल से बाहर था। पिता की हत्या के बाद से दीपांशु रंजिश रखने लगा। बताया जा रहा है कि पिता की हत्या का बदला लेने के लिए दीपांशु ने 20 साल बाद बिजेन्द्र की गोली मारकर हत्या की है।

Subodh Kumar Mishra

लेखक के बारे में

Subodh Kumar Mishra
सुबोध कुमार मिश्रा लाइव हिन्दुस्तान में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की गतिविधियों पर लिखते हैं। 17 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सेवाएं दे रहे सुबोध ने यूं तो डीडी न्यूज से इंटर्नशिप कर मीडिया में प्रवेश किया था, लेकिन पत्रकारिता की विधिवत शुरुआत दैनिक जागरण, जम्मू से बतौर ट्रेनी 2007 में की। वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वह दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, नवोदय टाइम्स, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल का अनुभव रखने वाले सुबोध मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा से लेकर विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई बिहार से की है। उसके बाद दिल्ली में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। सुबोध वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान के स्टेट डेस्क पर काम कर रहे हैं। वह राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में विशेष रूचि रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , Delhi Blast, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।