दिल्ली में पलूशन की रोकथाम के लिए इस बार और सख्त नियम, बढ़ेंगी GRAP के तीसरे चरण वाली पाबंदियां
- आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण में ही दिल्ली सरकार अब दिल्ली में पंजीकृत डीजल चालित व बीएस तीन या उससे नीचे के मानकों वाले मीडियम गुड्स व्हीकल (एमजीवी) पर पाबंदी लगाएगी।
दिल्ली में जाड़े के प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगाए जाने वाले ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) में इस बार वाहनों पर पाबंदियां पहले से ज्यादा सख्त होंगी। पाबंदियों के तीसरे चरण में ही अलग-अलग श्रेणी में वाहनों पर पाबंदी लगाने के लिए दिल्ली को अधिकार दिए गए हैं। केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने मंगलवार की शाम इस आशय के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ग्रेप पाबंदियों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 से लेकर 450 तक को तीसरे चरण में रखा गया है। आयोग ने पिछले साल इस चरण में आठ पाबंदियों को शामिल किया था। इस बार विस्तार करते हुए अब 11 पाबंदियां कर दी हैं।
बढ़ेंगी GRAP के तीसरे चरण वाली पाबंदियां
आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण में ही दिल्ली सरकार अब दिल्ली में पंजीकृत डीजल चालित व बीएस तीन या उससे नीचे के मानकों वाले मीडियम गुड्स व्हीकल (एमजीवी) पर पाबंदी लगाएगी। जबकि, दिल्ली से बाहर पंजीकृत बीएस तीन और उससे नीचे के मानकों वाले डीजल चालित एलसीवी (गुड्स कैरियर) को दिल्ली में प्रवेश से रोका जाएगा। आवश्यक सेवाओं और वस्तुएं पहुंचाने वाले वाहनों को इन पाबंदियों से पहले की तरह ही इस बार भी बाहर रखा गया है।
स्वच्छ ईंधन वाली बसें ही करेंगी प्रवेश
एनसीआर राज्यों से आने वाली अंतरराज्यीय बसों में से केवल उन्हीं को दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा जो इलेक्ट्रिक, सीएनजी या फिर बीएस छह मानकों वाली डीजल बसें हों।
यह भी पढ़िए: सुबह मेट्रो तो शाम को सड़कों पर जूझे लोग
दिल्ली में शाम के वक्त कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई। इस वजह से मथुरा रोड, आईटीओ, ब्रिटानिया चौक, नांगलोई समेत व अन्य स्थानों पर जाम लग गया। दक्षिणी दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर व साउथ एक्स फ्लाईओवर के पास भी लोगों को जाम के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों के किनारे कुछ ही मिनटों की बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई। इसके अलावा उत्तर पश्चिमी दिल्ली में कई जगहों पर सड़क पर मौजूद गड्ढों के कारण कुछ वाहनों को क्षति पहुंची। वहीं, मथुरा रोड और विकास मार्ग पर एक बस के ब्रेक डाउन होने के कारण ट्रैफिक बाधित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।