Hindi Newsएनसीआर NewsMewat gangster wanted in four states arrested in Delhi after brief exchange of fire
दिल्ली पुलिस ने गोली मारकर मेवाती गैंगस्टर को पकड़ा, 65 मामलों में केरल सहित 4 राज्यों में था वांटेड

दिल्ली पुलिस ने गोली मारकर मेवाती गैंगस्टर को पकड़ा, 65 मामलों में केरल सहित 4 राज्यों में था वांटेड

संक्षेप: दिल्ली पुलिस ने चार राज्यों में वांटेड मेवात के एक गैंगस्टर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी। उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक .32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

Sat, 30 Aug 2025 09:56 PMSubodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस ने चार राज्यों में वांटेड मेवात के एक गैंगस्टर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी। उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक .32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल में वांटेड मेवात के एक गैंगस्टर को शनिवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला में एक शार्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान राजस्थान के सहसन गांव निवासी 37 साल के पप्पी उर्फ ​​पप्पू के रूप में हुई है।

एनकाउंटर के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक .32 बोर की पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि पप्पी के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण, झपटमारी, पुलिस पर गोलीबारी, एटीएम चोरी, वाहन चोरी, एनडीपीएस तथा आर्म्स एक्ट सहित 65 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह उत्तर भारत से दक्षिणी राज्यों में अपने गिरोह का विस्तार कर रहा था।

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि 29 अगस्त को पप्पी के तुगलकाबाद गांव के पास एक साथी से मिलने के लिए बाइक पर घूमने की खुफिया जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया।

इस दौरान वह मोटरसाइकिल से आता दिखा। रुकने का इशारा करने पर उसने कथित तौर पर पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की। एक गोली कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें पप्पी घायल हो गया। गोविंदपुरी थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पप्पी के आपराधिक इतिहास के बारे बताया गया है कि वह दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में पुलिस टीमों पर हमले, एटीएम लूट और मोटरसाइकिल चोरी सहित कई बड़े अपराध शामिल हैं। उसके साथी पहले मेवात में चोरी की मोटरसाइकिलें बेचते थे।

पुलिस ने बताया कि पप्पी बेहद खतरनाक माना जाता है। वह अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहता था। वह अपने अपराधों के दौरान पुलिस कर्मियों को निशाना बनाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाता था।

Subodh Kumar Mishra

लेखक के बारे में

Subodh Kumar Mishra
सुबोध कुमार मिश्रा लाइव हिन्दुस्तान में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की गतिविधियों पर लिखते हैं। 17 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सेवाएं दे रहे सुबोध ने यूं तो डीडी न्यूज से इंटर्नशिप कर मीडिया में प्रवेश किया था, लेकिन पत्रकारिता की विधिवत शुरुआत दैनिक जागरण, जम्मू से बतौर ट्रेनी 2007 में की। वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वह दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, नवोदय टाइम्स, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल का अनुभव रखने वाले सुबोध मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा से लेकर विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई बिहार से की है। उसके बाद दिल्ली में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। सुबोध वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान के स्टेट डेस्क पर काम कर रहे हैं। वह राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में विशेष रूचि रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।