Hindi Newsएनसीआर Newsmcd to build one thousand feeding points for stray dogs in delhi
दिल्ली में लावारिस कुत्तों के लिए MCD का तगड़ा प्लान, बनाएगा एक हजार फीडिंग प्वाइंट

दिल्ली में लावारिस कुत्तों के लिए MCD का तगड़ा प्लान, बनाएगा एक हजार फीडिंग प्वाइंट

संक्षेप: दिल्ली में लावारिस कुत्तों को लेकर एमसीडी प्रशासन ने तगड़ा प्लान तैयार किया है। अब दिल्ली नगर निगम प्रशासन अगले 2 हफ्ते में लावारिस कुत्तों के लिए एक हजार फीडिंग प्वाइंट बनाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Mon, 8 Sep 2025 09:45 PMKrishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, राहुल मानव, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली में लावारिस कुत्तों की समस्याओं को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी प्रशासन ने कई योजना तैयार की है। अब निगम प्रशासन अगले दो सप्ताह में लावारिस कुत्तों के लिए एक हजार फीडिंग प्वाइंट बनाएगा। निगम के प्रत्येक वार्ड में तीन से चार स्थानों पर फीडिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। यह स्थान ऐसी जगह पर बनाए जाएंगे, जहां पर नागरिकों के आवाजाही न हो और पशु प्रेमी व अन्य लोग लावारिस कुत्तों को खाना डाल सकेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सफाई निरीक्षकों की तय होगी जिम्मेदारी

इसके लिए निगम प्रशासन विशेष सावधानी भी बरतेगा। निगम के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस कार्य को देखेंगे। साथ ही निगम के सफाई निरीक्षकों की भी इस विषय में जिम्मेदारी तय की जाएगी।

पार्षदों को पत्र

इस संबंध में निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने सोमवार को निगम के सभी बारह जोन के उपायुक्तों और पार्षदों को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए अगले दो सप्ताह में रिपोर्ट तैयार कर एक हजार स्थानों पर डॉग फीडिंग प्वाइंट के स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।

250 वार्डों में बनेंगे फीडिंग प्वाइंट

स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए लावारिस कुत्तों की समस्या का निवारण करने के लिए सभी उपायुक्तों और पार्षदों को पत्र लिखकर प्रत्येक वार्ड में तीन से चार स्थान लावारिस कुत्तों को खाना डालने के लिए चिन्हित करने के लिए कहा गया है।

पशु प्रेमियों को भी साथ लेने की योजना

सत्या शर्मा ने बताया कि इस कार्य को पशु प्रेमियों के साथ मिलकर करेंगे। सभी 250 वार्डों के पार्षदों को पत्र के जरिए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वह अपने वार्ड में ऐसे तीन से चार क्षेत्रों की पहचान करें।

डॉग बाइट पर रोक लगाने की कोशिश

सत्या शर्मा ने आगे यह भी बताया कि हर पार्षद को अपने वार्ड की बेहतर जानकारी होती है। वह जोन के उपायुक्त के साथ मिलकर इस दिशा में कार्य करेंगे। इस कार्य से कोशिश है कि दिल्ली में लावारिस कुत्तों के काटने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।

अधिकारियों को दिशा-निर्देश

लावारिस कुत्तों के लिए डॉग शेल्टर निर्माण के लिए गठित उप समिति के अध्यक्ष और स्थायी समिति के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह तंवर ने बताया कि डॉग फीडिंग प्वाइंट के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

इन जगहों पर बनेंगे डॉग शेल्टर होम

दिल्ली में जल्द ही दो स्थानों पर डॉग शेल्टर होम का निर्माण किया जाएगा। बिजवासन के बेला रोड पर और द्वारका सेक्टर-29 में यह शेल्टर होम बनेंगे। सभी 12 जोन में भी प्रत्येक जोन में एक डॉग शेल्टर होम बनाने की योजना है। इस सप्ताह उप समिति की बैठक भी होगी।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।