दिल्ली की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद
आग की सूचना मिलते ही दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है।
बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में भीषण आग लग गई है। यह आग राजीव रत्न आवास के पास एक कपड़े की फैक्ट्री में लगी है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को पश्चिमी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
उन्होंने कहा, हमें सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। कम से कम 26 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।
डिप्टी फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने कहा, "यह एक जी+2 कमर्शियल गोदाम परिसर है जिसमें कई गोदाम और दुकाने हैं। यहां कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। हलांकि लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट हुआ था।
इससे पहले पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसमें घरेलू सामान जलकर खाक हो गया था। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, आग लगने के सबंध में सुबह 8:10 बजे सूचना मिली और चार दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। डीएफएस अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में दमकल वाहनों को एक घंटा लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।