Masked men loot ice cream shop in Delhi, steal kulfi packets, mobile phones and cash दिल्ली में नकाबपोश बदमाशों ने आइसक्रीम की दुकान लूटी, कुल्फी के पैकेट, नकदी और फोन चुराए, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsMasked men loot ice cream shop in Delhi, steal kulfi packets, mobile phones and cash

दिल्ली में नकाबपोश बदमाशों ने आइसक्रीम की दुकान लूटी, कुल्फी के पैकेट, नकदी और फोन चुराए

दिल्ली के केशवपुरम इलाके में तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक आइसक्रीम की दुकान में लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बदमाश दुकान से नकदी और मोबाइल फोन के साथ ही आइसक्रीम एवं कुल्फी के कई पैकेट लूटकर फरार हो गए।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। पीटीआईMon, 23 June 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में नकाबपोश बदमाशों ने आइसक्रीम की दुकान लूटी, कुल्फी के पैकेट, नकदी और फोन चुराए

दिल्ली के केशवपुरम इलाके में तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक आइसक्रीम की दुकान में लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बदमाश दुकान से नकदी और मोबाइल फोन के साथ ही आइसक्रीम एवं कुल्फी के कई पैकेट लूटकर फरार हो गए। लूटपाट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लूटपाट की यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे तालाब रोड स्थित एक दुकान में हुई। घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को कुछ ही सेकेंड में बैग में आइसक्रीम और कुल्फी भरते हुए देखा जा सकता है और फिर वे उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग जाते हैं। सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है और पहचान की प्रक्रिया चल रही है।

आइसक्रीम दुकान के मालिक नरेंद्र ने बताया, "दो लोगों के हाथ में चाकू थे और उन्होंने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था। वे मोटरसाइकिल पर आए और दुकान में घुस गए। उन्होंने हमें धमकाया, मेरे भाई को एक कोने में बैठने के लिए मजबूर किया।"

उन्होंने बताया कि एक बदमाश पहरेदारी कर रहा था, जबकि दूसरे ने दुकान से नकदी, मोबाइल फोन और आइसक्रीम लूट ली। दुकान के मालिक ने लूटी गई आइसक्रीम की कीमत सहित लगभग 50,000 से 60,000 रुपये के कुल नुकसान का दावा किया है।

आइसक्रीम विक्रेता को लूटने वाला पकड़ा

वहीं, एक अन्य घटना में, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सुभाष प्लेस में शिव मंदिर के पास दो व्यक्तियों ने एक आइसक्रीम विक्रेता को लूट लिया। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शकरपुर निवासी सूरज (18) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक 21 और 22 जून की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे रूपलाल प्रसाद (45) नामक पीड़ित आइसक्रीम बेचने के बाद घर लौट रहा था, तभी यह घटना हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।"