| लाइव हिन्दुस्तान | Fri, 09 Aug 2024 01:45 PM
हमें फॉलो करें Manish Sisodia Bail Live Updates: दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में पिछले 17 महीने से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 17 महीने बाद उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी है। जिसके बाद शाम करीब पौने सात बजे वे जेल से बाहर आ गए। हालांकि उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गई है। कोर्ट का कहना है कि उन्हें अफना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करनी होगी। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथ की पीठ ने तीन दिन पहले छह अगस्त को सिसोदिया की जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पूर्व डिप्टी सीएम ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। यहां पढ़ें इससे जुड़े सभी अपडेट्स-
9 Aug 2024, 07:15:30 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: सिसोदिया ने केजरीवाल के समर्थन में लगवाए नारे
Manish Sisodia Bail Live: जेल से बाहर निकलने के बाद मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं से नारा लगवाते हुए कहा, 'जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।' 'भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल-केजरीवाल।'
9 Aug 2024, 07:08:25 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: जेल से निकलकर भावुक हुए सिसोदिया
Manish Sisodia Bail Live: जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया भावुक हो गए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद, संविधान की ताकत से मुझे जमानत मिली। तानाशाही सरकार से निर्दोष लोगों को संविधान बचाएगा। जल्द ही हमारे नेता केजरीवाल भी बाहर आएंगे।
9 Aug 2024, 06:58:07 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: 17 महीने बाद जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया
Manish Sisodia Bail Live: जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। इस दौरान उनके स्वागत के लिए वहां दिल्ली की मंत्री आतिशी और पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत कई अन्य नेता और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद रहे।
9 Aug 2024, 06:51:27 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: शत्रुघ्न सिन्हा बोले- बहुत देर से हुआ लेकिन न्याय हुआ
Manish Sisodia Bail Live: तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर कहा, 'बड़ी खुशी की बात है, बहुत देर से हुआ लेकिन न्याय हुआ, बहुत अच्छा हुआ है अब उम्मीद है कि जल्द से जल्द सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल को भी ऐसे ही न्याय मिलेगा..'
9 Aug 2024, 05:08:15 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: हरभजन सिंह बोले- उनका बाहर आना हमारे लिए खुशी की बात
Manish Sisodia Bail Live: पूर्व क्रिकेटर और AAP सांसद हरभजन सिंह ने सिसोदिया को जमानत मिलने पर कहा, 'मनीष जी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत की खुशी हम सब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को है। मनीष सिसोदिया जी का बाहर आना हम सभी के लिए खुशी की बात है। मैं मनीष सिसोदिया जी, उनके परिवार और AAP के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं। अब वो पहले की तरह ही दिल्ली की जनता के लिए काम में जुट जाएंगे।'
9 Aug 2024, 04:10:23 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: AAP ने कार्यकर्ताओं को तिहाड़ जेल आने के लिए कहा
Manish Sisodia Bail Live: जमानत मिलने के बाद सिसोदिया के शुक्रवार शाम को जेल से बाहर आने की उम्मीद है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को शाम 5.30 बजे तिहाड़ जेल के गेट नंबर 3 पर पहुंचने के लिए कहा है। पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से हुई जनता की जीत। सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद दिल्ली की शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी 17 महीने बाद आज जेल से बाहर आ रहे हैं। आइए इस मौके पर हम सभी अपने मनीष सिसोदिया जी को लेने तिहाड़ जेल के गेट नंबर 3 पर पहुंचें।'
9 Aug 2024, 03:34:28 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: कोर्ट ने स्वीकार किए सिसोदिया के जमानत व श्योरिटी बांड
Manish Sisodia Bail Live: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया के जमानत बांड और श्योरिटी बांड को स्वीकार कर लिया है। इसके बाद अब कोर्ट उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा करने का आदेश जारी करेगा।
9 Aug 2024, 02:50:28 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: संजय सिंह ने पूछा- प्रधानमंत्री जी, हिसाब कौन देगा?
Manish Sisodia Bail Live: मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम को निशाने पर लेते हुए उनसे पूछा, 'मैं प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि मनीष सिसोदिया जी की ज़िंदगी के जो 17 महीने बर्बाद हुए हैं, उसका हिसाब कौन देगा? उनकी पत्नी, बच्चे और उनके परिवार ने जो दुख सहे उनका हिसाब कौन देगा। दिल्ली के बच्चे जो ऐसे शिक्षा मंत्री के प्रयासों से वंचित रहे, उसका हिसाब कौन देगा।'
9 Aug 2024, 02:30:17 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: गोपाल राय बोले- विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जमानत जब्त होगी
Manish Sisodia Bail Live: सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिए जाने पर गोपाल राय ने कहा, 'मनीष सिसोदिया को दी गई जमानत महज एक सामान्य जमानत नहीं है, बल्कि यह लाइसेंस है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी जमानत जब्त करवा लेगी...उन्होंने बिना किसी तथ्य के उन्हें जेल में डाल दिया। सीबीआई और ईडी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है...आज दिल्ली के लोगों के लिए बहुत खुशी का दिन है...मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन भी जेल से बाहर आएंगे।'
9 Aug 2024, 02:14:29 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: एनसीपी नेता बोले- हमें कोर्ट पर पूरा विश्वास हैं
Manish Sisodia Bail Live: एनसीपी (एससीपी) नेता क्लाइड क्रैस्टो ने सिसोदिया की जमानत पर कहा, 'हमने हमेशा यह कहा है कि हमें अपनी न्यायपालिका पर भरोसा है और यह हमें हमेशा सही फैसला देगी। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर रही है, लेकिन अंत में सर्वोच्च निकाय सुप्रीम कोर्ट ही हमें सही फैसला देगा।'
9 Aug 2024, 01:54:38 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: ईडी का काम विपक्षी नेताओं को जेल में रखना है: कांग्रेस नेता
Manish Sisodia Bail Live: कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने सिसोदिया की बेल पर कहा, एक दिन सच की जीत होती है, लेकिन इस दौरान सरकारी प्रक्रिया बहुत खराब थी और पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अभी भी खराब है। ईडी और सीबीआई की कार्रवाई की वजह से कई विपक्षी नेता अब भी जेल में हैं... ईडी का काम यह देखना है कि कौन से नेता गलत कामों में शामिल हैं और अगर वे नहीं भी हैं, तो उन्हें कैसे जेल में रखना है। मनीष सिसोदिया के मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला, जिसके लिए हम आभारी हैं।'
9 Aug 2024, 01:43:56 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: जमानत आरोप से मुक्ति नहीं: मनोज तिवारी
Manish Sisodia Bail Live: सिसोदिया की जमानत पर मनोज तिवारी ने कहा, 'हम कोर्ट के निर्णय पर कभी सवाल नहीं उठाते, लेकिन जमानत कब हुई 17 महीने बाद। जमानत कभी भी आरोप से मुक्ति नहीं होगी। जमानत एक राहत है जिसमें आप कुछ समय के लिए अपने परिवार के साथ रह सकते हैं।'
9 Aug 2024, 01:41:36 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: केटी रामा राव ने सिसोदिया को जमानत मिलने का किया स्वागत
Manish Sisodia Bail Live: मनीष सिसोदिया की जमानत पर बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा, 'भारत में कई ऐसे नेता हैं जिन्हें चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी जेल में रखा जा रहा है, जो गलत है। मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, चाहे वह के. कविता हों, अरविंद केजरीवाल हों या कोई और, सभी को राहत मिलेगी।'
9 Aug 2024, 01:38:12 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: प्रियंका कक्कड़ बोलीं- बिना सबूत, सुनवाई के उन्हें जेल में रखा
Manish Sisodia Bail Live: आप नेता मनीष सिसोदिया की बेल पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'हमारे सभी कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट के बहुत आभारी हैं लेकिन मनीष सिसोदिया को 17 महीने जेल में रखा गया, बिना सबूत के, बिना सुनवाई के, यह न्याय का मजाक है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसेनोट किया है। हम शुरू से कह रहे हैं कि उनके पास से एक भी पैसा नहीं मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद माना है कि एक भी पैसा नहीं मिला...अब उन्हें (मनीष सिसोदिया को) भारत की शिक्षा व्यवस्था को बदलने से कोई नहीं रोक सकता।'
9 Aug 2024, 01:27:11 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: ढोल की थाप पर नाचते दिखे कार्यकर्ता
Manish Sisodia Bail Live: आप नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास के बाहर जश्न मनाया। कार्यकर्ता ढोल की थाप पर नाचते दिखे। इस दौरान उनके हाथ में सिसोदिया के पोस्टर दिखे।
9 Aug 2024, 01:24:45 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: संजय सिंह बोले- जल्द केजरीवाल आएंगे बाहर
Manish Sisodia Bail Live: सिसोदिया को जमानत मिलने पर संजय सिंह ने कहा कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल जी भी बाहर आएंगे। यह एक तथ्यहीन, झूठा मामला है। आपने 17 महीने एक व्यक्ति की जिंदगी के बर्बाद कर दिए। उनके परिवार ने जो शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेली उसका हिसाब कौन देगा। हम सर झुकाकर कोर्ट के फैसले को नमन करते हैं।
9 Aug 2024, 01:19:38 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया
Manish Sisodia Bail Live: सिसोदिया की जमानत पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'मनीष सिसोदिया को देरी से राहत मिली है और हम इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हैं। हम सरकार से भी सवाल करते हैं कि एक व्यक्ति को इतने लंबे समय तक, 17 महीने तक संवैधानिक पद पर क्यों रखा गया। आप जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं, आपको किसी भी ऐसे व्यक्ति की जांच करनी चाहिए जिस पर किसी भी तरह के गलत काम करने का आरोप है। लेकिन हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया जैसे लोगों को सलाखों के पीछे रखना थोड़ा मुश्किल है।'
9 Aug 2024, 01:08:29 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: हेमंत सोरेन बोले- लोकतंत्र की जीत, तानाशाही की हार
Manish Sisodia Bail Live: सिसोदिया की जमानत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, 'लोकतंत्र की जीत, अन्याय, तानाशाही की हार। माननीय सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद, मनीष जी का हार्दिक अभिनंदन।उनका संघर्ष इतिहास बनेगा एवं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा।'
9 Aug 2024, 01:00:24 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: सौरभ भारद्वाज बोले- सिसोदिया केस में सालों चलेगा ट्रायल
Manish Sisodia Bail Live: सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'अदालत ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हजारों दस्तावेज हैं जिन्हें सबूत के तौर पर अदालत के सामने रखा जा रहा है और सैकड़ों गवाह हैं। यहां तक कि स्पीडी ट्रायल के अनुमान के अनुसार भी, ईडी को इस ट्रायल को पूरा करने में कई साल लगेंगे। आप मुकदमे के दौरान आरोपी को जेल में नहीं रख सकते। जमानत अधिकार का मामला है। सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट से बहुत नाखुश है कि वे मूल रूप से जमानत देने में हिचकिचा रहे हैं और उनकी वजह से सुप्रीम कोर्ट में जमानत के आवेदनों की बाढ़ आ गई है।'
9 Aug 2024, 12:55:53 PM IST
Manish Sisodia Bail Live: आप सांसद कांग ने कहा- सिसोदिया के खिलाफ पूरी तरह से अवैध मामला
Manish Sisodia Bail Live: आप सांसद मालविंदर सिंह कांग ने सिसोदिया को जमानत मिलने पर कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। लोगों को जहां से न्याय की आखिरी उम्मीद थी, वहां से न्याय मिला है। मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला पूरी तरह से अवैध है।'