Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Man arrested for killing property dealer, injuring two others in Delhi Narela

दिल्ली में 20 हजार रुपए के लिए हुई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, गारंटर बन फंस गया था आरोपी

  • पुलिस ने बताया कि दीपक ने वह पिस्तौल जम्मू-कश्मीर से खरीदी थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मनीष की धमकियों से तंग आ चुका था और झगड़े के दौरान उसने उसे जान से मारने का फैसला कर लिया।

दिल्ली में 20 हजार रुपए के लिए हुई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, गारंटर बन फंस गया था आरोपी
Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 05:47 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली के नरेला इलाके में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने और दो अन्य को घायल करने के आरोप में पुलिस ने 30 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में शनिवार को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच उन 20 हजार रुपए को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिन्हें आरोपी के दोस्त ने पीड़ित से उधार लिया था।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि पिछले बुधवार को नरेला में स्थित वीर प्रॉपर्टीज के मालिक मनीष अपने ऑफिस में मृत पाए गए थे, जबकि उनके दो दोस्त प्रवीण और कुलबीर उर्फ ​​कालू गोलीबारी में घायल हो गए थे। सिंह ने बताया कि वारदात वाले दिन आरोपी दीपक उर्फ ​​जितेंद्र घटनास्थल से फरार हो गया था, जिसके बाद उसे शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात उसी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक ने बताया कि मृतक मनीष फाइनेंस का कारोबार भी करता था और लोगों को ब्याज पर पैसे उधार दिया करता था। दीपक ने भी बिहार से आए अपने एक परिचित को मनीष से 20,000 रुपए उधार दिलवाए थे और खुद बीच में गारंटर बन गया था।

अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति जिसने पैसे उधार लिए थे, वह पैसे लौटाए बिना वापस बिहार चला गया और उसके बाद मनीष ने दीपक को पैसे लौटाने के लिए धमकाना शुरू कर दिया। घटना वाले दिन दीपक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली के नरेला में गोंडा रोड पर स्थित वीर प्रॉपर्टीज के सामने प्लॉट पर गया था। इसी दौरान मनीष ने उसे अपने ऑफिस बुलाया, जहां उधारी के पैसे लौटाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। जिसके बाद उसने पिस्तौल निकालकर मनीष और उसके ऑफिस में मौजूद अन्य लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

पुलिस ने बताया कि दीपक ने वह पिस्तौल जम्मू-कश्मीर से खरीदी थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मनीष की धमकियों से तंग आ चुका था और उसी झगड़े के दौरान उसने उसे जान से मारने का फैसला कर लिया था। घटना के बाद दीपक अपने दोस्तों के साथ हुंडई आई-20 कार में बैठकर मौके से भाग गया। अधिकारी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने तथा मामले में शामिल सह-आरोपियों को पकड़ने के लिए कोशिशें जारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें