महिला सम्मान योजना मामले में LG के बाद अब ऐक्शन में दिल्ली पुलिस, बनाई टीमें, क्या करेंगी?
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर डिटेल जमा करने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए जाने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने ऐक्शन लिया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये देने के लिए पंजीकरण कराने के नाम पर 18 साल से ऊपर की महिलाओं की निजी जानकारी जमा करने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने महिला सम्मान योजना के नाम पर कथित तौर पर महिलाओं की निजी जानकारी जमा करने वाले शिविरों की पहचान करने के लिए टीमें बनाई हैं।
इस घटनाक्रम से अवगत एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया- दिल्ली में 15 पुलिस जिले हैं। हमने वरिष्ठ अधिकारियों को टीमें बनाकर पूरे मामले की उचित जांच करने का आदेश दिया है। टीमें आपस में कोऑर्डिनेशन करेंगी और डीसीपी की कड़ी निगरानी में काम करेंगी। बता दें कि एलजी वीके सक्सेना ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत के आधार पर जांच का आदेश दिया है। संदीप दीक्षित ने हाल ही में वीके सक्सेना से मुलाकात की थी।
मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को संबोधित एक पत्र में एलजी के प्रमुख सचिव ने कहा था कि एलजी ने मुख्य सचिव को गैर-सरकारी लोगों द्वारा व्यक्तिगत विवरण और फॉर्म जमा करने के मामले में संभागीय आयुक्त के जरिए जांच कराने की इच्छा जताई है। इसमें यह भी कहा गया है कि पुलिस आयुक्त भी फील्ड अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं कि वे उन लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करें जो नागरिकों को लाभ देने के नाम पर उनके विवरण जमा करके उनकी गोपनीयता का उल्लंघन करते पाए जाते हैं।
आरोप हैं कि AAP के स्वयंसेवक कथित तौर पर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। बता दें कि 25 दिसंबर को कांग्रेस नेता दीक्षित ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर के महिला सम्मान योजना के बारे में अपनी आशंकाएं जताई थीं। वहीं भाजपा ने लोगों से गोपनीय जानकारियां जुटाने की जांच के आदेश का स्वागत करते हुए कहा था कि यदि योजना के नाम पर कोई भी महिला साइबर अपराध का शिकार होती है तो इसके लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार होंगे।