Hindi Newsएनसीआर न्यूज़live-in partner suicide over dispute with girlfriend for expenses after 3 months of relationship in greater noida

3 महीने का साथ, खर्च पर बिगड़ी बात; ग्रेटर नोएडा में लिव-इन पार्टनर ने उठाया खौफनाक कदम

ग्रेटर नोएडा में किराये के मकान में गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहे युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक की गर्लफ्रेंड से रुपयों को लेकर कहासुनी हुई थी।

3 महीने का साथ, खर्च पर बिगड़ी बात; ग्रेटर नोएडा में लिव-इन पार्टनर ने उठाया खौफनाक कदम
Praveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाTue, 13 Aug 2024 09:17 AM
हमें फॉलो करें

ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में किराये के मकान में प्रेमिका के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। युवक की प्रेमिका से रुपयों को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, कौशांबी जिले के सुकलका पुरवा गांव का रहने वाला आकाश उर्फ उत्तम शुक्ला तिलपता में अपनी प्रेमिका के साथ किराये पर रहता था। आकाश जेवर स्थित कंपनी में नौकरी करता था। कुछ दिनों पहले आकाश की मुलाकात एक युवती से हुई। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। पुलिस के मुताबिक, रविवार की शाम आकाश ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली।

घटना के समय आकाश की प्रेमिका अपनी सहेली को छोड़ने बस स्टैंड पर गई थी। कुछ देर बाद आकाश ने प्रेमिका की सहेली को फोन कर बताया कि वह खुदकुशी कर रहा है। प्रेमिका तुरंत वापस घर पहुंची तो आकाश पंखे से लटका मिला।

युवती उसे दादरी के अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजन यदि कोई शिकायत करते हैं तो जांच कर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तीन महीने से साथ रह रहे थे दोनों : पुलिस के मुताबिक प्रेमी प्रेमिका पिछले 3 महीने से दोनों तिलपता स्थित किराये के मकान में साथ रह रहे थे। पहले युवक किसी दूसरी जगह रहता था। यहां लड़की इसके पड़ोस में ही रहती थी। इसी बीच उन दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशन में आ गए और एक साथ रहने लगे।

अपने घर में माता का जागरण करवाया था : एक दिन पहले आकाश ने अपने घर में माता का जागरण करवाया था। जागरण का पूरा खर्च आकाश ने ही उठाया था, लेकिन इसमें प्रेमिका ने अपने मित्रों और रिश्तेदारों को बुला लिया था। इससे आकाश नाराज था। प्रेमी ने कहा कि जागरण में पूरा पैसा उसने खर्च किया है, लेकिन इसका श्रेय वह खुद ले रही है। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें