Hindi Newsएनसीआर न्यूज़let probe it sanjay singh on cinema ticket black trolling

इसकी जांच करा ली जाए, 'टिकट ब्लैकिया' कहे जाने पर बोले संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह चाहते हैं कि उन पर 'सिनेमा टिकट ब्लैक' के लगाए जाने वाले आरोपों की जांच कर ली जाए। राज्यसभा सांसद ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा है कि भाजपा की नफरत फैलाने वाली फौज उन्हें गाली देने के लिए इस तरह की बात कहती है।

इसकी जांच करा ली जाए, 'टिकट ब्लैकिया' कहे जाने पर बोले संजय सिंह
Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Sep 2024 05:27 AM
हमें फॉलो करें

आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह चाहते हैं कि उन पर 'सिनेमा टिकट ब्लैक' के लगाए जाने वाले आरोपों की जांच कर ली जाए। राज्यसभा सांसद ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा है कि भाजपा की नफरत फैलाने वाली फौज उन्हें गाली देने के लिए इस तरह की बात कहती है। संजय सिंह ने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को भी ट्रोल किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के पास यह सब करने के लिए लंबी फौज है।

न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू में संजय सिंह से पूछा गया कि अक्सर उन्हें टिकट ब्लैकिया कहकर क्यों ट्रोल किया जाता है? सवाल के साथ पीएम मोदी की उस बात का भी जिक्र किया गया जब उन्होंने कहा था कि अब 'थिएटर में भी ब्लैक मार्केट वाला सुनने को नहीं मिलता, इसलिए नहीं कि वह संसद में चला गया।' इस पर संजय सिंह ने कहा, 'यह प्रधानमंत्री के कद, गरिमा को छोटा करता है।'

राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, 'भाजपा वालों के पास लंबी फौज है, कभी उन्हें अखिलेश यादव को टोटी चोर कहना है, कभी संजय सिंह को टिकट ब्लैकिया कहना है, कभी केजरीवाल को घुंघरू सेठ कहना है, कभी राहुल गांधी को पप्पू कहना है, एक आर्मी है नफरत फैलाने वाली।' 

पत्रकार बात आगे बढ़ाते हुए कहा, कहते हैं कि सुल्तानपुर में कोई शुभम टॉकीज था जहां संजय सिंह टिकट ब्लैक करते थे? सांसद ने कहा, 'इसकी जांच कराओ। मैं तो एक चैनल पर कहकर आया हूं कि इसकी जांच कराई जाए। वह चाहते हैं कि मैं उनसे उलझूं और कहता हूं कि आप गाली दो जिससे आपका असली चरित्र पता चले। इसकी जांच कराइ जाए। वह चाहते हैं कि मैं उनसे उलझूं।' गौरतलब है कि संजय सिंह को अक्सर सोशल मीडिया पर उनके विरोधी 'टिकट ब्लैक करने वाला' कहकर ट्रोल करते हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें