
जगमग होंगे नोएडा के ये 17 गांव, रास्तों पर लगेंगी एलईडी स्ट्रीट लाइट; पूरा प्लान जानिए
संक्षेप: ग्रेटर नोएडा के गांव वालों के लिए अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके में आने वाले 17 गांवों के रास्तों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसका टेंडर भी जारी हो चुका है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 17 गांव एलईडी स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगे। प्राधिकरण ने निविदा जारी कर स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक माह में काम शुरू होने की उम्मीद है। इसे लेकर प्रशासन ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है।
सर्वे हुआ पूरा
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चिह्नित किए गए अंधेरे वाले सभी स्थानों पर उजाला किया जाएगा। वहीं किसान आबादी वाले सेक्टरों में भी विद्युतीकरण का कार्य तेज कर दिया गया है। दरअसल, बिजली की बचत के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2021 में एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के तहत शहर के सेक्टरों और अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में सोडियम लाइट को हटाकर उनके स्थान पर एलईडी स्ट्रीट लाइटे लगाने का फैसला लिया था। अब तक एक लाख से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं। इसकी जिम्मेदारी सूर्या कंपनी के पास है। प्राधिकरण ने सर्वेक्षण कर अंधेरे वाले सभी स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बनाई है।
इन गांवों में लगेंगी स्ट्रीट लाइट
इसके तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सूरजपुर, भोला रावल, तिलपता करनवास, कुलेसरा, कैलाशपुर उर्फ किराचपुर, बिसरख, ऐमनाबाद, सादोपुर, इटेड़ा, खोदना खुर्द, खैरपुर गुर्जर, छपरौला, खेड़ा धर्मपुरा, मिलकलच्छी, खेड़ी भनौता और सुनपुरा सहित 17 गांवों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा। इसकी निविदा जारी कर दी गई है। अधिकारी के मुताबिक इन गांवों में पूर्व में कराए गए काम के दौरान कुछ हिस्सों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शेष रह गया था। शेष कार्य पूरे होने पर सभी 17 गांव पूरी तरह जगमग हो जाएंगे। इस पर 3.34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक निविदा की प्रक्रिया पूरी कर अगले एक माह में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
पार्कों की सोडियम लाइट को एलईडी लाइट में बदला जाएगा
आवासीय सेक्टरों के पार्कों में लगी सोडियम लाइट को हटाकर उसके स्थान पर एलईडी हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने इस काम के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली है। वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सेक्टर-36, 37, पाई-1 और 2, बिल्डर्स एरिया, पी-3, ओमीक्रॉन-1ए और सेक्टर-31 स्वर्णनगरी के पार्कों में एलईडी हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। एक माह में काम शुरू हो जाएगा। सोडियम लाइट की तुलना में एलईडी से बिजली खपत कम होगी।





