लेडी डॉन अन्नू धनखड़ यूपी से गिरफ्तार, US बसने की तैयारी में थी; दिल्ली के बर्गर किंग शूटआउट में है आरोपी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजौरी गार्डन फूड आउटलेट हत्याकांड में फरार युवती को गुरुवार को लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया। हिमांशु भाऊ गिरोह की सदस्य युवती अन्नू धनकड़ नेपाल जाने की फिराक में थी।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजौरी गार्डन फूड आउटलेट हत्याकांड में फरार युवती को गुरुवार को लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया। हिमांशु भाऊ गिरोह की सदस्य युवती अन्नू धनकड़ नेपाल जाने की फिराक में थी। इस हत्याकांड में स्पेशल सेल ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया है जबकि दो शूटर की मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। लेडी डॉन को यूपी के लखीमपुर-खीरी जिले से भारत-नेपास सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया है। वह अमेरिका जाने की योजना बना रही थी।
डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि 18 जून की रात को राजौरी गार्डन स्थित फूड आउटल (रेस्टोरेंट) में अमन नाम के युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। दो बदमाशों ने करीब 30 से 40 राउंड फायरिंग की थी। स्पेशल सेल ने इस मामले में बिजेंद्र नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मालूम हुआ कि हिमांशु भाऊ-साहिल रिटोलिया के कहने पर अन्नू ने अमन को हनी ट्रैप किया था। अन्नू ही अमन को फूट आउटलेट में लेकर आई थी। स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में फायरिंग करने वाले विकास एवं आशीष को मार गिराया। लेकिन अन्नू फरार चल रही थी।
चार माह से गायब
डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि हत्याकांड के बाद अन्नू वापस मुखर्जी नगर पीजी हास्टल आई। उसने अपना सामान पैक किया और कश्मीरी गेट से कटरा के लिए बस पकड़ी। इस बीच 19 जून को हिमांशु के कहने पर कटरा से निकली। इस दौरान पुलिस को इसकी फुटेज भी मिली। लेकिन इसके बाद से वह लापता हो गई और कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
अमेरिका में बसना चाहती थी
पुलिस पूछताछ के दौरान, लेडी डॉन धनखड़ ने खुलासा किया कि वह हिमांशु भाऊ और साहिल रिटोलिया की दोस्त है। उन्होंने उसे अमेरिका में बसने के लिए अपने खर्च पर वीजा और अन्य दस्तावेजों की व्यवस्था करने का वादा किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया, '22 अक्टूबर को भाऊ ने उसे बताया कि मामला शांत हो गया है और पीजी खाली करने का निर्देश दिया। उसने आगे कहा कि वह दुबई के रास्ते अमेरिका जा सकती है।' उसे नेपाल जाने के लिए लखीमपुर खीरी आने को कहा गया, लेकिन यहां उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस से सुराग मिला
करीब चार माह तक एसीपी राहुल कुमार सिंह की टीम लगातार अन्नू की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच 20 अक्तूबर के आसपास अन्नू सोशल मीडिया पर कुछ समय के लिए सक्रिय हुई। पुलिस ने इसके जरिए अन्नू के फोन नंबर आदि को ढूंढ़ निकाला। फिर इसके जरिए उसका ठिकाना लखीमपुरी खीरी में भारत-नेपाल सीमा के पास मिला। इसके आधार पर गुरुवार को पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया।
पीजी में छात्रा बनकर रही
पूछताछ में मालूम हुआ कि अन्नू ने हिमांशु के कहने पर अमन को अपने जाल में फंसाया। जब हत्या हो गई तो वह हिमांशु के निर्देश पर कटरा से जालंधर, हरिद्वार और चंडीगढ़ घूमने के बाद कोटा पहुंची। यहां वह छात्रा बनकर करीब चार माह तक पीजी में रही। इस दौरान हिमांशु ऑनलाइन मनी ट्रांस्फर के जरिए खर्च के लिए रुपये भेजता रहता था।
हलवाई को धमकी दिलवाई
पुलिसकर्मी की बहन अन्नू का नाम अपराध में पहली बार इस साल जनवरी में आया। अन्नू ने हिमांशु के कहने पर सोनीपत के प्रसिद्ध हलवाई को धमकी दिलवाई थी। इसके बाद दुकान परकई राउंड फायरिंग भी हुई। जब पुलिस एफआईआर में अन्नू का नाम आ गया तो हिमांशु ने उसे मुखर्जी नगर पीजी में भेज दिया।