Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kumar Vishwas received death threats on phone Ghaziabad police filed FIR

Kumar Vishwas Death Threat : कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज की FIR

प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी गई है। अनजान नंबर से उनके मैनेजर के पास फोन आया था। ई-मेल पर आई शिकायत के आधार पर गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

Kumar Vishwas Death Threat : कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज की FIR
Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबादMon, 9 Sep 2024 01:05 AM
हमें फॉलो करें

प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी गई है। अनजान नंबर से उनके मैनेजर के पास फोन आया था। ई-मेल पर आई शिकायत के आधार पर गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

वसुंधरा में रहने वाले कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीन पांडेय की शिकायत के मुताबिक, शनिवार शाम छह बजे उन्हें अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कुमार विश्वास का नाम लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि वह कुमार विश्वास को जान से मार देगा।

पुलिस के मुताबिक, कॉल करने के लिए किसी तरह के ऐप का इस्तेमाल नहीं किया गया। यह सामान्य कॉल थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि मोबाइल नंबर मुंबई का है। इस मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज सभी एंगल पर छानबीन कर रही है। हालांकि, कॉल करने वाला व्यक्ति कौन है और क्या करता है, फिलहाल पुलिस ने इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

सिंगापुर में हैं कुमार विश्वास

बता दें कि, जिस वक्त कुमार विश्वास के मैनेजर को यह धमकी भरी कॉल आई, उस वक्त कुमार विश्वास सिंगापुर में मौजूद थे। जहां वह सिंगापुर में 8 सितंबर से 13 सितंबर तक श्रीराम कथा कर रहे हैं। 

बाबा मछेंद्रनाथ को धमकी देने वाला धरा

वहीं, गाजियाबाद के हिंडन विहार स्थित बालाजी धाम मंदिर के महंत बाबा मछेंद्रनाथ को भी धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी की वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई नंदग्राम थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। वीडियो में एक युवक हिंडन विहार के बालाजी धाम मंदिर के महंत बाबा मछेंद्रनाथ को धमकी दे रहा है। नंदग्राम पुलिस ने रविवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान सोहेल के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें