दिल्ली के पॉश इलाके में दिनदहाड़े अपहरण, फर्जी पुलिसवालों ने शख्स को कार में बैठाया; पैसे लेकर छोड़ा
दक्षिणी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन इलाके में दिनदहाड़े खाकी वर्दी पहने कार सवार बदमाशों ने निजी कंपनी में कार्यरत एक शख्स का अपहरण कर लिया और उसे धमकाकर खाते में रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पैसे लेने के बाद पीड़ित को द्वारका मोड़ पर कार से उतार दिया।
दक्षिणी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन इलाके में दिनदहाड़े खाकी वर्दी पहने कार सवार बदमाशों ने निजी कंपनी में कार्यरत एक शख्स का अपहरण कर लिया और उसे धमकाकर खाते में 60 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। रुपये लेने के बाद पीड़ित को द्वारका मोड़ पर कार से उतार दिया। दक्षिणी जिला के कोटला मुबारकपुर पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार 54 वर्षीय प्रशांत पाढ़ी परिवार सहित कटक में रहते हैं। वह निजी क्षेत्र की कागज कंपनी के विपणन विभाग में कार्यरत हैं। पीड़ित ने बताया कि कंपनी की बैठक दिल्ली में आयोजित की गई थी। वह कटक से विशाखापट्टनम पहुंचे और वहां से विमान से 15 सितंबर को दिल्ली आए। वह साउथ एक्सटेंशन स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे।
संदिग्ध बताकर पूछताछ के लिए बुलाया पीड़ित प्रशांत ने बताया कि 18 सितंबर की सुबह वह गेस्ट हाउस के बाहर सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान एक एसयूवी उनके सामने रुकी। वाहन से खाकी वर्दी पहना एक शख्स उतरा और पीड़ित से कहा कि उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है। इसके बाद आधार कार्ड मांगा और फिर प्रशांत को वाहन में जबरन बैठा लिया। आरोप है कि इसके बाद पहले डराया गया और बाद में पैसे लेकर छोड़ने की बात बदमाशों ने कही। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस की एक टीम जांच में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित के पास नहीं थे रुपये, दोस्त से मांग कर दिए
पीड़ित प्रशांत ने बताया कि एसयूवी में पांच लोग बैठे थे, जिसमें तीन खाकी वर्दी पहने हुए थे। इन्होंने पीड़ित का फोन अपने पास रख लिया। फिर डराने धमकाने के बाद 60 हजार रुपये देने पर छोड़ने की बात कही। पीड़ित के खाते में रुपये नहीं थे, इसलिए उसने अपने दोस्तों से रुपये मांगे। पीड़ित ने बदमाशों के बताए बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करवाए। इसके बाद द्वारका मोड़ से प्रशांत कैब से वापस गेस्ट हाउस पहुंचा और साथियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीसीआर को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने संबंधित बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है। मामले में बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।