Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kejriwal shared Gujarat polices order, asked Election Commission- what is going on?

अब समझा लोग आपको झांसेबाज क्यों कहते हैं; केजरीवाल को गुजरात के मंत्री का जवाब

  • इससे पहले गृह मंत्रालय ने दिल्ली में केजरीवाल को दी गई पंजाब पुलिस की सुरक्षा वापस लेने को कहा था, क्योंकि उन्हें यहां पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी भड़क गई थी।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
अब समझा लोग आपको झांसेबाज क्यों कहते हैं; केजरीवाल को गुजरात के मंत्री का जवाब

दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार रात को एक नया दावा किया और कहा कि दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस को हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दी है। जिसके बाद गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया के जरिए केजरीवाल को जवाब दिया और कहा कि अब समझा लोग आपको झांसेबाज क्यों कहते हैं।

दरअसल केजरीवाल ने गुजरात पुलिस के गुजराती भाषा में लिए एक आदेश की कॉपी शेयर की और उसके साथ लिखा, ‘गुजरात पुलिस का ये आदेश पढ़िये। दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दी है। ये चल क्या रहा है?’

केजरीवाल ने जिस आदेश की कॉपी शेयर की, उसमें दिल्ली चुनाव के लिए गुजरात पुलिस के जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उसके बारे में बताया गया है। उस पत्र में लिखा है, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के अनुसार चुनाव निपटान के उद्देश्य से राज्य से बाहर जाने वाले अधिकारियों/SRPF कंपनियों का विवरण भेजने के संबंध में।'

आगे इसमें लिखा है, 'पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य पुलिस अधिकारी कार्यालय के पत्र संख्या जी-1/SCR/सुरक्षा/72/2024, दिनांक 09/01/2025, उपरोक्त विषय के अनुसार, एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि संदर्भित पत्र के अनुसरण में, नीचे दिए गए विवरण में दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के संघ शासित क्षेत्र के अनुसार चुनाव निपटाने के उद्देश्य से राज्य से बाहर भेजे जाने वाले 08-SRPF कंपनियों/अधिकारियों/चिकित्सा कर्मचारियों को भेजने का निर्णय लिया गया है।'

'मुझे अब समझा लोग आपको झांसेबाज क्यों कहते हैं'

केजरीवाल के सवाल उठाने के बाद गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने उन्हें सोशल मीडिया पर जवाब दिया। संघवी ने लिखा- ‘मुझे अब समझ आया कि लोग आपको झांसेबाज क्यो कहते है। केजरीवाल जी, मुझे आश्चर्य है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में आप चुनाव आयोग के मानदंडों से अवगत नहीं हैं। उन्होंने (आयोग ने) गुजरात ही नहीं, बल्कि विभिन्न राज्यों से सुरक्षा बलों का अनुरोध किया है।'

आगे उन्होंने लिखा, ‘वास्तव में, भारत के चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों से एसआरपी की तैनाती का आदेश दिया है, जो एक नियमित प्रक्रिया है। उनके अनुरोध के अनुसार, 11/1/25 को निर्धारित चुनाव के लिए गुजरात से एसआरपी की 8 कंपनियां दिल्ली भेजी गईं। केजरीवाल जी, गुजरात का चयनात्मक उल्लेख क्यों?’

गृहमंत्रालय के निर्देश पर हटाई गई थी पंजाब पुलिस की सुरक्षा

दरअसल केजरीवाल का गुस्सा इस बात पर फूटा कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में केजरीवाल को दी गई पंजाब पुलिस की सुरक्षा वापस लेने को कहा था, क्योंकि उन्हें यहां पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है।

जिसके बाद पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को कहा था कि केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात उनके राज्य के पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया है। यादव ने कहा था, ‘दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद हमने केजरीवाल जी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस की तैनाती हटा ली है।’

ये भी पढ़ें:क्या मुझे गाली देने से विकास होगा? केजरीवाल का अमित शाह पर पलटवार
ये भी पढ़ें:चुनाव आयोग के साथ BJP वाले भी आए वोट डलवाने; अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप
ये भी पढ़ें:पुतले को डुबकी लगवाई तो वह भी बीमार पड़ गया; अमित शाह का केजरीवाल पर तंज

हालांकि इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया था कि वह ‘अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल और गहन समीक्षा करे तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए’ तथा ‘विश्वसनीय और निष्पक्ष सुरक्षा प्रदान करने के लिए उनकी सुरक्षा में पंजाब पुलिस की तैनाती को बहाल करे या बढ़ाए’।

अगला लेखऐप पर पढ़ें