Hindi Newsएनसीआर NewsKalkaji temple sewadar beaten to death in dispute over chunni prasad
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या, चुन्नी प्रसाद के विवाद में पीट-पीटकर मारा; देखें VIDEO

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या, चुन्नी प्रसाद के विवाद में पीट-पीटकर मारा; देखें VIDEO

संक्षेप: दिल्ली में कालकाजी मंदिर के एक सेवादार की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चुन्नी प्रसाद मांगने को लेकर हुई बहस के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।   

Sat, 30 Aug 2025 09:30 AMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। अमित झा
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में कालकाजी मंदिर के एक सेवादार की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चुन्नी प्रसाद मांगने को लेकर हुई बहस के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 35 वर्षीय योगेंद्र सिंह, पुत्र राम गोपाल सिंह के रूप में हुई है। योगेंद्र पिछले 14-15 वर्षों से कालकाजी मंदिर में सेवादार थे। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के फत्तेपुर रहने वाले थे। इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक अचेत पड़े सेवादार योगेंद्र को बुरी तरह डंडों और लात-घूंसों से पीटते दिख रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि कालकाजी थाने में शुक्रवार 29 अगस्त की रात 11:30 बजे कालकाजी मंदिर में झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। स्थानीय थाने की पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि आरोपी दर्शन के लिए कालकाजी मंदिर आए थे। दर्शन के बाद उन्होंने पीड़ित सेवादार योगेंद्र से चुन्नी का प्रसाद मांगा। इसको लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई। जवाब में आरोपियों ने पीड़ित पर लाठियों और घूंसों से हमला कर दिया। इस हमले में योगेंद्र बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ित को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस संबंध में शनिवार सुबह कालकाजी थाने में बीएनएस की धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है। इस घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने दक्षिणपुरी निवासी 30 वर्षीय अतुल पांडे नामक एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। शेष आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।