Jeans T-shirt and colourful clothes bans for staff in Ghaziabad Collectorate गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में स्टाफ के जींस-टीशर्ट और रंग-बिरंगे कपड़े पहनने पर रोक, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Jeans T-shirt and colourful clothes bans for staff in Ghaziabad Collectorate

गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में स्टाफ के जींस-टीशर्ट और रंग-बिरंगे कपड़े पहनने पर रोक

गाजियाबाद जिला मुख्यालय के कर्मचारी ड्यूटी के दौरान जींस-टीशर्ट और रंग-बिरंगे कपड़े नहीं पहन सकेंगे। पूरे स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। इससे सभी कर्मचारी ड्यूटी के समय सामान्य ड्रेस पहनकर ही आएंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। संजीव वर्माWed, 16 April 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में स्टाफ के जींस-टीशर्ट और रंग-बिरंगे कपड़े पहनने पर रोक

गाजियाबाद जिला मुख्यालय के कर्मचारी ड्यूटी के दौरान जींस-टीशर्ट और रंग-बिरंगे कपड़े नहीं पहन सकेंगे। पूरे स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। इससे सभी कर्मचारी ड्यूटी के समय सामान्य ड्रेस पहनकर ही आएंगे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एडीएम प्रशासन को इस नियमों को कड़ाई से लागू कराने के आदेश दिए हैं।

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दीपक मीणा मंगलवार को फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे। इसी दौरान कलेक्ट्रेट का एक कर्मचारी जींस पहनकर उनके सामने फाइल लेकर पहुंच गया। कर्मचारी का पहनावा देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कर्मचारी से पूछा के वह जींस क्यों पहनकर आए हैं। उनके पास पैंट नहीं है। यदि नहीं हैं तो वह अपनी पैंट दे सकते हैं। कर्मचारी ने तुरंत जिलाधिकारी से माफी मांगी और कहां कि वह अब आगे से जींस में ऑफिस नहीं आएंगे। इसके बाद जिलाधिकारी ने कर्मचारी को तुरंत ऑफिस से बाहर जाने को बोलते हुए दोबारा जींस पहनकर उनके सामने नहीं आने को कहा। उसके बाद डीएम ने उनके साथ सुनवाई कर रहे एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह के निर्देश दिए कि बुधवार से कलेक्ट्रेट का कोई अधिकारी और कर्मचारी जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आना चाहिए। सभी फॉर्मल ड्रेस में ही ऑफिस आएंगे। इस नियम का कड़ाई के पालन कराया जाए।

रंग-बिरंगे कपड़े पहनने पर पाबंदी लगाई

डीएम दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जींस-टी शर्ट के साथ ही रंग-बिरंगे कपड़े पहनने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। ऑफिस के समय में सभी सरकारी कर्मचारी सामान्य ड्रेस पहनकर ही अपने ऑफिस में बैठकर ड्यूटी करेंगे।

जींस-टी शर्ट पहनने पर होगी कार्रवाई

मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश से सभी कर्मचारियों को अवगत कराया गया। एडीएम प्रशासन ने कर्मचारियों से कहा है कि सरकारी दफ्तर में कोई अधिकारी जींस-टीशर्ट पहने पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार से भी कर्मचारी सामान्य ड्रेस में दफ्तर में उपस्थित होंगे।

बैठक में भी लागू रहेगा आदेश

यह आदेश केवल ऑफिस में आने वाली कर्मचारियों पर ही नहीं बल्कि जिला मुख्यालय में होने वाली बैठकों में आने वाले अधिकारियों पर भी लागू होगा। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जिला मुख्यालय की किसी भी बैठक में जींस पहनकर नहीं आएगा।

दीपक मीणा, जिलाधिकारी गाजियाबाद ने कहा, ''सरकारी कार्यालय में कपड़े पहनने की एक मर्यादा है। पुरुष कर्मचारी जींस-टीशर्ट पहनकर ऑफिस नहीं आएगा। यह नियम महिला कर्मचारियों पर भी लागू है। सभी को फॉर्मल ड्रेस पहनकर ही कार्यालय आना होगा।''