NCR में जॉब की बहार : गाजियाबाद में 4 साल में 7 गुना बढ़े उद्योग, साढ़े 8 लाख लोगों को मिला रोजगार
गाजियाबाद जनपद में चार साल के दौरान सात गुना उद्योग बढ़े हैं। इससे साढ़े आठ लाख युवाओं को रोजगार मिल सका है। इसमें इंजीनियरिंग और मशीनरी गुड्स, गारमेंट समेत अन्य उत्पादों की इकाइयां लगी हैं।।
गाजियाबाद जनपद में चार साल के दौरान सात गुना उद्योग बढ़े हैं। इससे साढ़े आठ लाख युवाओं को रोजगार मिल सका है। इसमें इंजीनियरिंग और मशीनरी गुड्स, गारमेंट समेत अन्य उत्पादों की इकाइयां लगी हैं। इसकी बदौलत जिले से सालाना करीब 22 हजार करोड़ रुपये का निर्यात हो रहा।
औद्योगिक नगरी गाजियाबाद के 28 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) की इकाइयां संचालित हैं। जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, चार साल के दौरान जनपद में एमएसएमई में पंजीकृत उद्योगों की संख्या 16,969 से 1,14,360 पहुंच गई है। इसमें 33,397 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं, जबकि सर्विस सेक्टर की 44,100 और ट्रेडिंग की 36,863 इकाइयां हैं। उद्यमी बताते हैं कि सबसे अधिक इंजीनियरिंग-मशीनरी गुड्स और गारमेंट की यूनिट बढ़ी हैं। गारमेंट इकाइयों के लिए ट्रॉनिका सिटी में अपैरल पार्क विकसित किया गया है। इसके अलावा ऑटोमोबाइल पार्ट्स, चीनी मिल पार्ट्स, लिफ्ट, फर्निशिंग, गियर, स्टील, ट्यूब, हर्बल आदि का उत्पादन करने वाली इकाइयां लगी हैं।
कई सेक्टरों में सात गुना उद्योग बढ़े
जनपद में उद्योगों बढ़ने से रोजगार भी बढ़ा है। वर्ष 2020-21 में एमएसएमई सेक्टर से 1,78,739 लोगों को रोजगार मिला था, जो अब साढ़े आठ लाख तक पहुंच गया है। उद्यमियों का कहना है कि निवेश बढ़ने से रोजगार और बढ़ेगा, जिसका युवा समेत सभी वर्ग के लोगों को फायदा होगा। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल का कहना है कि जनपद में उद्यमियों के लिए काफी संभावनाएं है। चार साल के भीतर कई नई इकाइया शुरू हुई हैं, जिसमें सबसे अधिक इंजीनियरिंग और मशीनरी गुड्स की है। लगातार निवेश बढ़ रहा है।
उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने कहा, ''गाजियाबाद उद्यमियों की पसंद है। नई इकाइयां लगाने के लिए सरकारी सुविधाएं मिल रही है, जिस कारण जनपद में उद्योग तेजी से बढ़े हैं। साथ ही यहां यातायात के बेहतर साधन भी है।''
आंकड़ों पर नजर
वर्ष उद्योग रोजगार
2020-21 16,969 1,78,739
2021-22 24,827 1,59,479
2022-23 32,671 3,05,080
2023-24 39,893 2,09,359
कुल 1,14,360 8,52,657
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।