In Ghaziabad, miscreants in a car and a bike opened fire on a young man walking his dog गाजियाबाद में कुत्ता घूमा रहे युवक पर कार-बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsIn Ghaziabad, miscreants in a car and a bike opened fire on a young man walking his dog

गाजियाबाद में कुत्ता घूमा रहे युवक पर कार-बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव सीकरी खुर्द में बुधवार रात को कुत्ता घुमा रहे युवक पर कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक युवक ने नीचे बैठकर जान बचाई। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान टीम, गाजियाबादWed, 17 Sep 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में कुत्ता घूमा रहे युवक पर कार-बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

गाजियाबाद के मोदीनगर से ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव सीकरी खुर्द में बुधवार रात को कुत्ता घुमा रहे युवक पर कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक युवक ने नीचे बैठकर जान बचाई। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

गांव सीकरी खुर्द निवासी अंकित कुमार बुधवार रात को कुत्ता घुमा रहे थे। अंकित कुमार ने बताया जब वह बीच रस्ते पर पहुंचे तो इसी बीच कार व बाइक सवार युवक आए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। अंकित ने बताया कि उन्होंने नीचे बैठकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई है। इसके बाद वह अपने घर पहुंचे और परिजनों को आपबीती सुनाई।

अंकित ने बताया कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। गोली क्यों चलाई गई, इसका पता नहीं है। अंकित ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अचानक हुई पायरिंग से इलाके के लोग हैरान हैं। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर ही जांच कर रही है।