impose ban of two wheelers on expressway strictly nitin gadkari to delhi police सख्ती से रोक लगाइए; नितिन गडकरी ने 'बाइक-ऑटो' को लेकर दिल्ली पुलिस से क्या कहा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsimpose ban of two wheelers on expressway strictly nitin gadkari to delhi police

सख्ती से रोक लगाइए; नितिन गडकरी ने 'बाइक-ऑटो' को लेकर दिल्ली पुलिस से क्या कहा

दिल्ली-एनसीआर में एक्सप्रेसवे और एक्सेस कंट्रोल सड़कों की मेन कैरिजवे में बाइक और ऑटो के घुसने से चिंतित केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली पुलिस से सख्ती करने को कहा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 July 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
सख्ती से रोक लगाइए; नितिन गडकरी ने 'बाइक-ऑटो' को लेकर दिल्ली पुलिस से क्या कहा

दिल्ली-एनसीआर में एक्सप्रेसवे और एक्सेस कंट्रोल सड़कों की मेन कैरिजवे में बाइक और ऑटो के घुसने से चिंतित केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली पुलिस से सख्ती करने को कहा है। गडकरी ने इन सड़कों पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर पहले से लागू प्रतिबंध को सख्ती से लागू कराने को कहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक गडकरी ने एमसीडी (म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली) से कहा है कि नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे से होर्डिंग और अवैध विज्ञापन हटाएं जाएं क्योंकि इनसे चालकों का ध्यान भटकता है जो जानलेवा हो सकता है। गडकरी ने 4 जून को एलजी वीके सक्सेना और सीएम रेखा गुप्ता की मौजूदगी में हुई बैठक में यह निर्देश दिए थे।

इस सप्ताह जारी किए गए मीटिंग के मिनट्स के मुताबिक एनएचएआई और हाईवे मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बात को उठाया कि बदरपुर एलिवेटेड हाईवे पर दो और तिपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित है, जिसका नोटिफिकेशन 16 फरवरी को जारी किया गया था। इसी तरह जनवरी 2021 में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर इन वाहनों को प्रतिबंधित किया गया था। दिल्ली-गुड़गांव और द्वारका एक्सप्रेस वे के लिए जनवरी 2024 में आदेश निकाला गया था।

गडकरी ने यह निर्देश ऐसे समय पर दिया है जब इन हाईवे और एक्सप्रेस वे पर प्रतिबंधित वाहनों के प्रवेश की वजह से कई हादसे सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि साइनेज और नियमों के बावजूद प्रतिबंध में ढिलाई हो रही है। गडकरी ने कहा कि हाई स्पीड सड़कों पर हादसों को रोकने के लिए अनुशासन बहुत अहम है। उन्होंने कहा उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने का डर इसे रोक सकता है और पुलिस को इसका अनुपालन कराना है।