Hindi Newsएनसीआर न्यूज़husband kill wife children spend night with dead body delhi wazirabad crime news

पत्नी की हत्या करके पति फरार, पूरी रात मां के शव संग बैठे रहे मासूम; दिल्ली में सनसनीखेज वारदात

दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक सनसनीखेज वारदात घटी है। यहां एक पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश के पास ही दो मासूम बच्चों को सुलाकर फरार हो गया। दोनों बच्चे रातभर मां के शव के पास सोए रहे।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 02:44 AM
share Share

वजीराबाद इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपसी अनबन के बीच पत्नी के घूसा मारने से गुस्साए शख्स ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव के पास बच्चों को सुलाकर फरार हो गया। शनिवार को आरोपी वेद प्रकाश खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने के इरादे से निकला था, लेकिन बच्चों का खयाल आने के बाद उसने अपना इरादा बदल लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पारुल पति वेदप्रकाश और दो बच्चों के साथ वजीराबाद इलाके में रहती थी। वेद प्रकाश ऑटो चलाता था, जबकि पारुल कैटरिंग के काम से जुड़ी थी। आरोप है कि पारुल की दोस्ती कैटरिंग के ठेकेदार से हो गई। वेद प्रकाश ने इस बारे में पारुल से पूछा, लेकिन उसने साफ मना कर दिया।

व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयर करने से सबूत मिले

पारुल के मना करने के बाद भी वेदप्रकाश को उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ। वह पत्नी के व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयर कर सारी गतिविधि पर नजर रखने लगा। इस बीच व्हाट्सऐप चैट में उसे पता चला कि पारुल और कैटरिंग ठेकेदार गोवा जाने की तैयारी में हैं। वेदप्रकाश ने पुलिस को बताया कि व्हाट्सऐप चैट दिखाने पर पत्नी ने ठेकेदार से बात नहीं करने का वादा किया। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह घर में सो रहा था। इसी दौरान पारुल चुपके से घर से बाहर जाने लगी। इस बीच उसकी नींद खुली तो उसने पारुल को रोकने की कोशिश की। इससे गुस्साए पारुल ने उसे घूसा मार दिया। इसके बाद वेद प्रकाश ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद दोनों बच्चों को शव के पास सुलाकर फरार हो गया। दोनों बच्चे रात भर मां के पास सोए रहे, लेकिन सुबह जब वह नहीं उठी तो बड़ा बेटा बाहर गया और पिता को पुकारने लगा। तब लोगों को घटना की जानकारी हुई।

दीवार पर लिखा सॉरी

घटना की जानकारी मिलने के बाद वजीराबाद थाने से एसआई संजीत मौके पर पहुंचे। वहां दीवार पर सॉरी और एक शख्स का नाम लिखा था। फिर पुलिस ने फरार पति की तलाश शुरू की, लेकिन वह खुद ही थाने पहुंच गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपी और पारुल के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। दोनों बच्चे अपने नाना-नानी के पास हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें