Hindi Newsएनसीआर NewsHow did the metro fare increase? AAP reminded Delhi BJP of its election promise
मेट्रो का किराया कैसे बढ़ गया? AAP ने दिल्ली BJP को याद दिलाया उसका चुनावी वादा

मेट्रो का किराया कैसे बढ़ गया? AAP ने दिल्ली BJP को याद दिलाया उसका चुनावी वादा

संक्षेप: मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली भाजपा का चुनावी वादा याद दिलाया। उन्होंने पूछा, मेट्रो का किराया कैसे बढ़ गया?

Mon, 25 Aug 2025 01:52 PMRatan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

डीएमआरसी द्वारा दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने का किराया बढ़ा दिया गया है। सामान्य लाइनों पर एक रुपये से चार रुपये और एयरपोर्ट लाइन पर पांच रुपये तक की वृद्धि की गई है। मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली भाजपा का चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा, आपने छात्रों के लिए मेट्रो फ्री करने की बात कही थी। उन्होंने पूछा, मेट्रो का किराया कैसे बढ़ गया?

आप ने याद दिलाया चुनावी वादा

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो ट्वीट किए गए। पहले ट्वीट में दिल्ली भाजपा का चुनावी वादा याद दिलाते हुए लिखा- चुनाव से पहले संकल्प पत्र में भाजपा का वादा था, छात्रों के लिए मेट्रो फ्री करेंगे। चुनाव के बाद, मेट्रो के किराए में 10% बढ़ोतरी।

आप नेता ने हमलावर होते हुए आगे लिखा- भाजपा ने झूठ, धोखाधड़ी और वोट चोरी कर के सरकार ती बना ली मगर कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसको परेशान ना किया हो। प्राइवेट स्कूल पैरेंट्स, गरीब झुग्गी वाले, दुकानदार, डॉक्टर, वकील, स्टूडेंट्स और मिडल क्लास।

ये भी पढ़ें:एल्विश यादव के घर हुई गोलीबारी मामले में 2 शूटर गिरफ्तार, किस गैंग से जुड़े तार?
ये भी पढ़ें:निक्की मर्डर: घटना के वक्त घर में नहीं था विपिन? वायरल वीडियो ने उलझाई गुत्थी
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में विदेशी नागरिकों ने नालियों-सड़कों से उठाया कचरा, देखिए VIDEO

मेट्रो का किराया कैसे बढ़ गया ?

एक अन्य ट्वीट में किराया बढ़ जाने पर सवाल करते हुए लिखा- मेट्रो का किराया कैसे बढ़ गया ? सौरभ ने दिल्ली सरकार से दो सवाल भी पूछे। दिल्ली की भाजपा सरकार बताए- मेट्रो के बोर्ड में दिल्ली सरकार के नॉमिनी ने किराया बढ़ाने का विरोध किया? दिल्ली सरकार ने इस मामले में आवाज़ क्यों नहीं उठाई ?

जानिए बढ़े हुए किराए के बारे में

अब आपको बताते हैं बढ़ हुए किराए के बारे में। सामान्य दिनों में शून्य से दो किलोमीटर तक की दूरी के लिए किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है, जबकि 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए किराया 60 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो गया है।मेट्रो में 12 से 21 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है। 21 से 32 किलोमीटर की दूरी के लिए नया किराया पहले के 50 रुपये के मुकाबले 54 रुपये हो गया है।

रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी किराए में बढ़ोतरी देखी गई। नये नियमों के अनुसार 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए अब 50 रुपये की बजाय 54 रुपये देने होंगे, जबकि 12 से 21 किलोमीटर के लिए पहले किराया 30 रुपये था, जिसे अब 32 रुपये कर दिया गया है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी किराए में पांच रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

Ratan Gupta

लेखक के बारे में

Ratan Gupta
IIMC दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में बतौर कंटेट प्रोड्यूसर हैं। खबरों की दुनिया के अलावा साहित्य पढ़ना, फिल्में देखना और गाने सुनना पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।