How Delhi Will Get 24 hours clear Water Arvind Kejriwal Give Full Plan दक्षिण दिल्ली में बड़े-बड़े तालाब हैं…; पूरी दिल्ली को 24 घंटे कैसे मिलेगा साफ पानी, केजरीवाल ने बताया प्लान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsHow Delhi Will Get 24 hours clear Water Arvind Kejriwal Give Full Plan

दक्षिण दिल्ली में बड़े-बड़े तालाब हैं…; पूरी दिल्ली को 24 घंटे कैसे मिलेगा साफ पानी, केजरीवाल ने बताया प्लान

  • आज से दिल्ली के राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी में 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई शुरू हो रही है। अरविंद केजरीवाल खुद राजेंद्र नगर की कॉलोनी में गए नल से मुंह लगाकर पानी पिया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on
दक्षिण दिल्ली में बड़े-बड़े तालाब हैं…; पूरी दिल्ली को 24 घंटे कैसे मिलेगा साफ पानी, केजरीवाल ने बताया प्लान

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। आज से राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी में 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई शुरू हो रही है। अरविंद केजरीवाल आज खुद राजेंद्र नगर की कॉलोनी में गए और नल से मुंह लगाकर पानी पिया। अरविं बहुत जल्द पूरी दिल्ली में भी होगी। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है बहुत जल्द पूरी दिल्ली में साफ पानी आएगा। इसके लिए उन्होंने पूरा प्लान भी बताया है।

उन्होंने कहा, 2015 में जब हमारी सरकार बनी, तब दिल्ली 900 एमजीडी पानी दिल्ली में बनता था। हमने युमना के तट से खोद-खोद कर 100 एमडजीडी पानी और निकाला। दिल्ली को 24 घंटे साफ पानी देने के लिए लगभग 1200 एमजीडी पानी चाहिए। आज हम हजार एमजीडी पानी बना रहे हैं। पूरी दिल्ली में साफ पानी के लिए 1200 एमजीडी पानी की जरूरत है। हमने प्लान बनाया है कि हम 1400 एमजीडी पानी बनाएंगे।

केजरीवाल ने कहा, युमना पार के इलाके में गड्ढा खोदते ही पानी निकल आता है। लेकिन वह पानी गंदा और खारा था। उसके लिए दो प्लांट लेकर आए जिन्हें लगाने से पानी बिल्कुल साफ हो गया। अब हमारा प्लान ढाई हजार ट्यूबवेल बनाने का है। यह ट्यूबवेल कहां-कहां लगाए जाएंगे, उसकी लोकेशन भी ढूंढ ली है। ढाई हजार ट्यूबवेल लगाकर 200 एमजीडी एक्सट्रा पानी यमुना पार से लेकर आएंगे। वहां ट्यूबवेल से पानी निकालकर, उसे साफ और पीने लायक बनाकर आपके घरों तक पहुंचाएंगे।

उन्होंने कहा, इसके अलावा पश्चिम और दक्षिण दिल्ली में पानी बड़े-बड़े तालाब हैं। वहां से 100 एमजीडी पानी निकालेंगे लेकिन उसमें काफी हार्डनेस है। वहां आरोह का प्लांट लागकर पश्चिम और दक्षिण दिल्ली से 100 एमजीडी पानी निकाला जाएगा। उन्होंने कहा, बाकी बचे 100 एमडीजी पानी के लिए यमुना तट पर वजिराबाद से पल्ला तक, ट्यूबवेल से पानी निकालेंगे। इस तरह दिल्ली के लिए 1400 एमजीडी पानी तैयार करने की प्लानिंग है।