Hindi Newsएनसीआर न्यूज़hit by car in connaught place man dragged for 10 metres on road before death

पहले टक्कर मारा, फिर 10 मीटर तक घसीटा; कनॉट प्लेस में व्यक्ति की दर्दनाक मौत

दिल्ली के कनॉट प्लेस में टक्कर लगने के बाद एक आदमी को करीब मीटर तक सड़क पर कार से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी कार चालक कनॉट प्लेस में किसी से मिलने के लिए अपने दोस्त से कार उधार मांगकर लाया था।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 09:10 AM
share Share

दिल्ली के कनॉट प्लेस में टक्कर लगने के बाद एक आदमी को करीब मीटर तक सड़क पर कार से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी कनॉट प्लेस में किसी से मिलने के लिए अपने दोस्त से कार उधार मांगकर लाया था।

पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कनॉट प्लेस में कथित तौर पर एक कार से टक्कर लगने और लगभग 10 मीटर तक घसीटे जाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसे अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि कार की चपेट में आने के बाद बेघर व्यक्ति लेखराज (45) को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके से फरार 28 साल के कार ड्राइवर शिवम दुबे को सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रैक किया गया।

अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मूल निवासी दुबे ने बुधवार को कनॉट प्लेस में किसी से मिलने के लिए दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक दोस्त से कार उधार ली थी। दोपहर बाद करीब 3:25 बजे वह वापस लौट रहा था। उसी दौरान कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल में बाराखंभा रेडियल रोड के पास सड़क पार कर रहे लेखराज को कथित तौर पर टक्कर मार दी। अधिकारी ने कहा कि लेखराज कार के पहिये के नीचे फंस गया, लेकिन दुबे कथित तौर पर वाहन चलाता रहा।

लगभग 10 मीटर तक घसीटे जाने के बाद दुबे लेखराज को सड़क पर छोड़कर भाग गया। अधिकारी ने बताया कि घायल आदमी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कनॉट प्लेस इलाके से भागने के बाद दुबे ने कार वापस अपने दोस्त को सौंप दी। सीसीटीवी चेक किए गए और कार के मालिक की पहचान की गई। इसके बाद दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में शामिल कार को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें