हरीश खुराना को दिखाते हुए वीडियो वायरल, भाजपा नेता ने फेक बता पुलिस से की AAP की शिकायत
भाजपा के मोती नगर सीट से उम्मीदवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे उम्मीदवार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना है। जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतगणना होनी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मोती नगर सीट से उम्मीदवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना है। जिसमें उन्हें अपनी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है। वहीं वे अपनी महिला सांसद के लिए भी अपशब्द कह रहे हैं। भाजपा नेता ने इस वीडियो को फेक (फर्जी) बताया है। उन्होंने इसके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं कांग्रेस नेता अलकां लांबा ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से जवाब मांगा है।
आप के खिलाफ हो ऐक्शन
वायरल वीडियो को लेकर भाजपा नेता ने कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इसे डीपफेक बताते हुए आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह पूरी तरह से डॉक्टर्ड, झूठा और आधारहीन है। यह राजनीति से प्रेरित है और चुनाव में मेरी छवि खराब करने की कोशिश है। आप के इस कृत्य की जांच होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस शिकायत का स्क्रिनशॉट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'इतनी नीच राजनीति नहीं करनी चाहिए। यही कारण है कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से तंग आ चुकी है। देखिए, किस तरह फर्जी वीडियो डालकर किसी की छवि खराब करने और परिवार में झगड़ा लगाने की कोशिश की जाती है।' इससे पहले उन्होंने सुबह वीडियो को फेक बताते हुए ऐसे झूठे पैंतरों से बचने को कहा था। उन्होंने लिखा था कि हारने वाले अब ऐसे ही हथकंडे अपनाएंगे।
अलका लांबा ने पीएम मोदी-अमित शाह से मांगा जवाब
वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से जवाब मांगा है। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना जी के बेटे हरीश खुराना का वीडियो वायरल हो रहा है। भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ रहे हरीश खुराना अपने ही क्षेत्र के पूर्व विधायक की मां को गालियां दे रहे हैं। वो नई दिल्ली से महिला सांसद को भी गालियां देते हुए कहते हैं कि वे अपने ही लोगों को टिकट नहीं दिलवा पाई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 'बीजेपी में लड़की सप्लाई करने से टिकट मिलता है।' ये बेहद शर्मनाक है कि भाजपा राजनाति को किस स्तर पर ले आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा जैसे तमाम बड़े नेताओं ने हरीश खुराना के लिए प्रचार किया है। इन सभी को इस वीडियो पर सफाई देनी चाहिए।'