Hindi Newsएनसीआर Newsh1b visa fee hike arvind kejriwal questioned why prime minister of 140 crore people so helpless
कुछ तो करो, क्या आपसे कुछ नहीं संभल रहा? H1B वीजा मामले को ले PM मोदी बरसे केजरीवाल

कुछ तो करो, क्या आपसे कुछ नहीं संभल रहा? H1B वीजा मामले को ले PM मोदी बरसे केजरीवाल

संक्षेप: अमेरिका की ओर से एच-1बी वीजा आवेदनों पर 100,000 अमेरिकी डॉलर की फीस लगाने के फैसले पर सियसत गरमा गई है। अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा है 140 करोड़ लोगों का प्रधानमंत्री आखिर इतना लाचार क्यों है? 

Sat, 20 Sep 2025 08:37 PMKrishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

अमेरिका की ओर से एच-1बी वीजा आवेदनों पर 100,000 अमेरिकी डॉलर की फीस लगाने के फैसले पर देश में सियसत गरमा गई है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने सीधे पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी, कुछ तो कीजिए। 140 करोड़ लोगों का प्रधानमंत्री आखिर इतना लाचार क्यों है? क्या आप कुछ भी नहीं संभाल सकते?

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा- प्रधानमंत्री जी, कुछ तो करो। 140 करोड़ लोगों का प्रधानमंत्री आखिर इतना बेबस क्यों है? क्या आपसे कुछ भी संभल नहीं रहा है?

इस बीच सरकार ने शनिवार को कहा कि एच-1बी वीजा आवेदनों पर 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाने के अमेरिकी फैसले के पूरे निहितार्थों का अध्ययन भारतीय उद्योग सहित सभी संबंधित पक्षों द्वारा किया जा रहा है। इससे परिवारों के लिए मानवीय समस्याएं पैदा होने की संभावना है। भारत उम्मीद करता है कि इन व्यवधानों को अमेरिकी प्राधिकारों की ओर से उपयुक्त तरीके से दूर किया जा सकता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका के इस फैसले से मानवीय संकट पैदा हो सकते हैं। भारत और अमेरिका दोनों के उद्योगों की इनोवेशन में हिस्सेदारी है। कुशल प्रतिभाओं के आदान-प्रदान से अमेरिका और भारत दोनों ही देशों में तकनीकी विकास, इनोवेशन, आर्थिक विकास की दिशा में बड़ा योगदान हुआ है। उम्मीद है कि अमेरिकी अधिकारी इस समस्या का उपयुक्त समाधान करेंगे।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , Delhi Blast, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।