Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gym owner nadir shah shot dead in Delhi greater kailash gangster rohit godara claims responsibility

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम संचालक को गोलियों से भूनकर मारा, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में गुरुवार देर रात हुई गोलीबारी में जिम से बाहर निकलते समय एक जिम संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नादिर शाह के रूप में हुई है। पीड़ित का आपराधिक इतिहास रहा है और इस हत्या को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 02:54 AM
share Share

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में गुरुवार देर रात हुई गोलीबारी की घटना में जिम से बाहर निकलते समय एक जिम संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नादिर शाह के रूप में हुई है। उसे 4 से 5 गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड जिम्मेदारी ली है। पीड़ित का आपराधिक इतिहास रहा है और इस हत्या को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है।

डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा, “रात करीब 10:45 बजे हमें ग्रेटर कैलाश के ई-ब्लॉक में फायरिंग की घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली। नादिर शाह नामक व्यक्ति जो पार्टनरशिप में जिम चलाता था, उसे गोली लगी थी। 7-8 राउंड गोलियां चलाई गईं। पीड़ित नादिर शाह को गंभीर हालत में उसके दोस्त तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच चल रही है। हमने निगरानी और अन्य उद्देश्यों के लिए 5 टीमें बनाई हैं”

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक कथित पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर कनाडा के वैंकूवर द्वीप में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की भी जिम्मेदारी ली थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नादिर शाह जिम के बाहर खड़ा था, तभी उन्होंने करीब 10 राउंड गोलियों की आवाज सुनी। घटना के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची।

सूत्रों ने खुलासा किया कि नादिर शाह का आपराधिक इतिहास रहा है और पुलिस को शक है कि यह हमला इलाके में चल रहे गैंगवार से जुड़ा हो सकता है। गोलीबारी की वजह अभी भी साफ नहीं हैं और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें