गुरुग्राम-फरीदाबाद नगर निगमों को कल मिलेंगे नए मेयर; सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की काउंटिंग
गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के तहत 2 मार्च हुई वोटिंग के बाद अब बुधवार 12 मार्च को वोटों की गिनती होने जा रही है। काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर पुलिस के जवान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के तहत 2 मार्च हुई वोटिंग के बाद अब बुधवार 12 मार्च को वोटों की गिनती होने जा रही है। काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी। गुरुग्राम में वोटों की गिनती के लिए काउंटिग सेंटर सेक्टर-14 स्थित महिला कॉलेज को बनाया गया है। वहीं, फरीदाबाद में नौ काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। गुरुग्राम में 45 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि फरीदाबाद में 40.2% वोट डाले गए थे।
गुरुग्राम जिला उपायुक्त ने कहा कि 12 मार्च को सुबह 8 बजे से प्रत्येक टेबल पर ईवीएम के माध्यम से गिनती शुरू हो जाएगी। संबंधित क्षेत्र के आरओ अथवा एआरओ प्रत्येक राऊंड की गिनती होने के बाद बाहर लगे लाउडस्पीकर से इसकी घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम नगर निगम के लिए सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में छह काउंटिंग सेंटर सेंटर बनाए गए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर पुलिस के जवान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।
बंद रहेगा रोड : मतगणना के दिन सुबह से लेकर शाम तक गुरुग्राम में एमजी रोड महाबीर चौक से लेकर सेक्टर-14 मार्केट की रेड लाइट तक आमजन के लिए बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने महाबीर चौक पर बेरिकेडिंग करने काम शुरू कर दिया है। मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच होगा। आमजन को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। एजेंटों के लिए प्रशासन की तरफ से पास जारी किए जाएंगे।
मतगणना केंद्रों में मोबाइल से लेकर पेन तक ले जाने पर रोक
फरीदाबाद जिले में मतगणना के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। बल्लभगढ़, एनआईटी, सेक्टर-16ए, सेक्टर-14, एसजीएम नगर और सेक्टर-28 सहित विभिन्न स्थानों पर वार्डवार मतगणना की जाएगी। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना केंद्रों में किसी भी एजेंट को मोबाइल, घड़ी, बेल्ट और पेन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अधिकारियों ने बताया कि 12 मार्च को मतगणना मतगणना केंद्रों पर दो लेयर की सुरक्षा व्यववस्था होगी। किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर नाकेबंदी की जाएगी। पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों को रोककर उसे दूसरे मार्ग पर जाने की सलाह देगी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस बाबत सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 800 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। अंदरूनी सुरक्षा को संभालने के लिए आईआरबी (इंडियन रिजर्ब बटालियन) को तैनात किया गया है। वहीं बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला पुलिस संभालेगी। ईवीएम को सामुदायिक केंद्र एसजीएम नगर, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-28, राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर-16ए, राजकीय महिला कॉलेज (दो) सेक्टर-16ए, डीएवी स्कूल सेक्टर-14, डीएवी स्कूल (दो) सेक्टर-14, ऑडिटोरियम डीएवी सैंटेनरी कॉलेज एनआईटी तीन, श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर-दो, केएल मेहता महिला कॉलेज एनआईटी में रखा गया है।
फरीदाबाद में नौ जगह पर वाहनों के रूट में होगा बदलाव
फरीदाबाद निकाय चुनाव के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू बनाए रखने के लिए बुधवार को नौ जगहों पर वाहनों के मार्ग पर बदलाव रहेगा। इस दिन मतगणना के आसपास स्थित मार्गों पर यातायात प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में पुलिस आसपास रह रहे लोगों व अन्य वाहन चालकों से सुविधानुसार वैकल्पिक मार्ग पर आवागन करने की अपील कर रहे हैं।
इन चीजों पर रहेगी पाबंदी : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मतगणना केंद्रों में मतगणना के दिन मोबाइल फोन, कैमरा, स्मार्ट वॉच, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक सामान, हथियार आदि ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मतगणना केंद्र के अंदर मीडिया कर्मियों, पुलिस, सीआईडी और जिला सूचना प्रसारण विभाग के कार्य में जुटे कर्मियों तक को मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, रिकॉर्डर आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी नौ मतगणना केंद्रों पर एसीपी लेवल के अधिकारियों को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है।