Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram woman obscene video call on instagram Youth loses 1 lakh 20 thousand in extortion

इंस्टाग्राम पर कॉल उठाते ही चलने लगा अश्लील वीडियो, गुरुग्राम में महिला का गंदा खेल

30 सितंबर को पीड़ित को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने एक अश्लील वीडियो दिखाया और कॉल रिकॉर्ड कर ली।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम, पीटीआईTue, 15 Oct 2024 03:42 PM
share Share

गुरुग्राम में शख्स को साइबर क्राइम का शिकार बनाया गया है। महिला ने उसे अश्लील वीडियो कॉल किया फिर एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम ऐंठ ली। घटना 30 सितंबर की है। शख्स को इंस्टाग्राम पर एक कॉल आय़ा। शख्स ने कॉल उठाया तो उस पर अश्लील वीडियो चलने लगा। वीडियो करीब 10-15 सेकेंड तक चला। इसके बाद ब्लेकमेलिंग का खेल शुरू हो गया। पीड़ित को पता ही नहीं आरोपियों ने कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगे।

गुरुग्राम के रहने वाले हरीश माधवानी ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर को उन्हें इंस्टाग्राम पर एक वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने एक अश्लील वीडियो दिखाया और कॉल रिकॉर्ड कर ली जो 10-15 सेकंड तक चली।

माधवानी ने कहा, उसकी कॉल रिकॉर्ड करने के तुरंत बाद वे पैसों की डिमांड करने लगे। उन्होंने धमका दी कि अगर माधवानी ने उन्हें पैसे नहीं दिए तो वह वीडियो को सबके साथ शेयर कर देंगे। बदनामी के डर से पीड़ित ने आरोपी को एक लाख 20 हजार रुपए दे दिए और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद सोमवार को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत साइबर अपराध पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई। एक वरिष्ठ साइबर पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें