गुरुग्राम में बीटेक के छात्र का अपहरण, आरोपियों ने बाइक बेची और खाते से निकाले लाखों रुपए
- पीड़ित ने बताया कि 'आरोपियों ने मेरे खाते से 80,000 रुपए भी निकाल लिए। शाम 4.15 बजे से रात 11 बजे तक उन्होंने मुझे अपनी कार में बंधक बनाकर रखा और जान से मारने की धमकी दी। बाद में वे मुझे सेक्टर 56 इलाके में कार से फेंककर भाग गए।'
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के बी.टेक (सेकेंड ईयर) के छात्र का अपहरण कर उसकी बाइक बेचने और खाते से जबरन 1.87 लाख रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है। छात्र का आरोप है कि तीन युवकों ने कथित तौर पर एसयूवी में उसे अगवा कर लिया और रुपये निकाल लिए। इस बारे में गुरुवार को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बी.टेक छात्र को करीब 7 घंटे तक अपनी एसयूवी में बंधक बनाकर रखा और उसे दिल्ली ले गए, जहां उन्होंने पीड़ित की कावासाकी जेड 900 बाइक 5.80 लाख रुपए में बेच दी और उससे पैसे लूट लिए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी उसे सेक्टर 56 में सड़क किनारे फेंककर भाग गए। घटना के बाद पीड़ित डर गया और उसने अपने चचेरे भाई मोहित को इस बारे में बताया, जो उसे सेक्टर 56 के पुलिस थाने ले गया। जिसके बाद पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि घटना 28 अगस्त को पीड़ित अथर्व के पीजी में हुई। पीड़ित की पहचान पलवल के आगरा चौक निवासी अथर्व के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अथर्व यहां सेक्टर 55 में एक पीजी में रहता है। अथर्व द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी भानु, तिलक और गौरव उसके दोस्त पंकज के माध्यम से सेक्टर 80 में उससे मिले थे। तीनों युवक गुंडे हैं और नशा करते हैं।
28 अगस्त को आरोपी तिलक ने वॉट्सएप कॉल के जरिए अथर्व की लोकेशन पूछी। उसने बताया कि वह अपने पीजी रूम में है और शाम करीब 4.15 बजे तीनों वहां पहुंचे और अपनी एसयूवी में उसका अपहरण कर लिया। अथर्व ने कहा कि उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसके यूपीआई खाते से 1.7 लाख रुपए के चार ट्रांजेक्शन किए।
शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी तिलक और गौरव ने उसे अपनी एसयूवी में बंधक बना लिया और भानु मेरे कमरे में गया, जहां से उसने मेरा लैपटॉप, आईपैड, प्ले स्टेशन, घड़ी, एयरपॉड और पॉवर बैंक निकाला और कार में रख लिया। भानु ने पीड़ित की पैंट की जेब से उसकी लग्जरी कावासाकी जेड 900 बाइक की चाबी भी निकाली और उसे लेकर निकल गया। उनके साथ अन्य दो लोग भी कार से दिल्ली के नारायणा स्थित बाइक शोरूम पहुंचे।
अथर्व ने अपनी शिकायत में कहा, 'उन्होंने मुझे अपनी कार में बंधक बनाकर रखा और शोरूम मालिक माजिद को फोन लगाकर उससे बात की। तीनों ने जबरन माजिद से मेरे फोन पर कॉल करवाया और मुझे बाइक बेचने को कहा, जिसे मैंने 8.50 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन डीलर माजिद ने बाइक 5.80 लाख रुपए में खरीदी। भानु ने डीलर से 5 लाख रुपए नकद लिए और 80,000 रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए।'
'आरोपियों ने मेरे खाते से 80,000 रुपए भी निकाल लिए। शाम 4.15 बजे से रात 11 बजे तक उन्होंने मुझे अपनी कार में बंधक बनाकर रखा और जान से मारने की धमकी दी। बाद में वे मुझे सेक्टर 56 इलाके में कार से फेंककर भाग गए।' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।