Hindi Newsएनसीआर NewsGurugram slums to be bulldozed 20 year old homes to be demolished
गुरुग्राम में झुग्गियों पर चलेगा बुलडोजर, 20 साल से बसे आशियाने उजाड़े जाएंगे

गुरुग्राम में झुग्गियों पर चलेगा बुलडोजर, 20 साल से बसे आशियाने उजाड़े जाएंगे

संक्षेप: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा अधिकारी एक कार्यालय ने ओल्ड दिल्ली रोड पर सेक्टर-12ए में 172 झुग्गियों को तोड़ने की तैयारी कर ली है। वहीं, सोमवार को झुग्गी में रहने वाले लोगों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया।

Tue, 7 Oct 2025 10:48 AMSubodh Kumar Mishra हिन्दुस्तान, गुरुग्राम
share Share
Follow Us on

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा अधिकारी एक कार्यालय ने ओल्ड दिल्ली रोड पर सेक्टर-12ए में 172 झुग्गियों को तोड़ने की तैयारी कर ली है। वहीं, सोमवार को झुग्गी में रहने वाले लोगों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

करीब एक एकड़ जमीन पर करीब 20 साल से झुग्गियां डली हुई है। साल 2010 तक इस जमीन पर 86 झुग्गियां थी, जो बढ़कर 258 पहुंच गई। मामला पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में पहुंचा तो एचएसवीपी की तरफ से 86 झुग्गियों को सेक्टर-47 स्थित आशियाना स्कीम के तहत निर्मित फ्लैट देने की बात रख दी। हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद इन झुग्गियों को छोड़कर 172 झुग्गियों को तोड़ने के लिए एचएसवीपी के संपदा अधिकारी एक ने इन्हें झुग्गी खाली करने का नोटिस दे दिया है। इन झुग्गियों पर बुधवार को बुलडोजर चलेगा। मौके पर पुलिस विभाग के 500 जवान तैनात रहेंगे।

ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नोडल अधिकारी, तोड़फोड़ आरएस बाठ मौजूद रहेंगे। नोटिस का विरोध मानव आवाज संस्था के संयोजक अभय जैन ने किया है। जैन के मुताबिक अवैध रूप से इन झुग्गियों को हटाने के आदेश जारी हुए हैं। साल 2010 में हरियाणा सरकार ने सेक्टर-47 में 1088 फ्लैट गरीब परिवारों को देने के लिए तैयार किए थे। ऐसे में सभी परिवारों को यह फ्लैट दिए जाने चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि एचएसवीपी ने उच्च न्यायालय के समक्ष पेश किए गए दस्तावेजों में तथ्यों को छिपाया है। झुग्गियों के चलते सेक्टर-12ए का एचएसवीपी बाजार ठप हो गया है। कई दुकानदारों ने करोड़ों रुपये में इस बाजार में दुकान ली हैं। ग्राहकों के नहीं आने की वजह से यह बंद हो गई है। झुग्गी में रहने वाले लोगों ने बाजार की तरफ दीवार को तोड़कर गेट खोल लिए हैं।

एचएसवीपी के उपमंडल अभियंता अजमेर सिंह ने कहा कि सेक्टर-12ए में 86 झुग्गियों को नहीं तोड़ा जाएगा। पहले इन्हें आशियाना फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद इन्हें तोड़ा जाएगा। इस जमीन पर 258 झुग्गियां डली हैं। इनमें से 172 झुग्गियों को बुधवार को तोड़ा जाएगा।

Subodh Kumar Mishra

लेखक के बारे में

Subodh Kumar Mishra
सुबोध कुमार मिश्रा लाइव हिन्दुस्तान में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की गतिविधियों पर लिखते हैं। 17 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सेवाएं दे रहे सुबोध ने यूं तो डीडी न्यूज से इंटर्नशिप कर मीडिया में प्रवेश किया था, लेकिन पत्रकारिता की विधिवत शुरुआत दैनिक जागरण, जम्मू से बतौर ट्रेनी 2007 में की। वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वह दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, नवोदय टाइम्स, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल का अनुभव रखने वाले सुबोध मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा से लेकर विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई बिहार से की है। उसके बाद दिल्ली में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। सुबोध वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान के स्टेट डेस्क पर काम कर रहे हैं। वह राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में विशेष रूचि रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।