Gurugram Rapid Metro Fare : गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का बढ़ेगा किराया, जानें कितना महंगा होगा सफर
गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर दौड़ रही रैपिड मेट्रो में सफर जल्द ही महंगा हो जाएगा। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) बोर्ड की बैठक में रैपिड मेट्रो के किराये में 5 रुपये का इजाफा करने की मंजूरी दे दी है।

गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर दौड़ रही रैपिड मेट्रो में सफर जल्द ही महंगा हो जाएगा। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) बोर्ड की बैठक में रैपिड मेट्रो के किराये में 5 रुपये का इजाफा करने की मंजूरी दे दी है। अब इस फैसले से किराया निर्धारण समिति को अवगत करवा दिया है।
माना जा रहा है कि इस महीने में मेट्रो किराये में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। रैपिड मेट्रो में न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 35 रुपये है। अब न्यूनतम किराया 25 रुपये और अधिकतम किराया 40 रुपये कर दिया जाएगा। किराये में यह बढ़ोतरी दिल्ली मेट्रो रेल लिमिटेड (डीएमआरसी) की तरफ से दिल्ली मेट्रो को लेकर निर्धारित किराये के मुताबिक की गई है। किराये में यह बढ़ोतरी 10 साल बाद की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, रैपिड मेट्रो में पिछले साल के मुकाबले में इस साल 22.82 प्रतिशत राजस्व बढ़ा है। पिछले दिनों एचएमआरटीसी की यह बैठक मुख्य सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में हुई थी। इसमें एचएमआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने रैपिड मेट्रो की प्रगति रिपोर्ट को रखा। इसमें बताया गया कि 10 साल से रैपिड मेट्रो का किराया नहीं बढ़ा है।
एचएमआरटीसी बोर्ड की बैठक में किराया बढ़ोतरी को स्वीकृति प्रदान कर दी गई। अब जल्द बढ़े किराये को रैपिड मेट्रो में लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि रैपिड मेट्रो पिकआवर्स में हर 4.30 मिनट से 5.20 मिनट पर मिलती है।
12.85 किलोमीटर रूट पर 11 स्टेशन
गोल्फ कोर्स रोड पर दौड़ रही रैपिड मेट्रो की लंबाई 12.85 किलोमीटर है। इसमें 11 स्टेशन हैं। दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित साइबर सिटी से सेक्टर-55-56 तक रैपिड मेट्रो चलती है। सबसे अधिक यात्रा सेक्टर-55-56 मेट्रो स्टेशन से यात्री करते हैं। सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की येलो लाइन से जुड़ा हुआ है।
मुख्य सचिव ने राजस्व बढ़ाने के आदेश दिए
मुख्य सचिव ने रैपिड मेट्रो के माध्यम से राजस्व बढ़ाने के आदेश एचएमआरटीसी के प्रबंध निदेशक को जारी किए हैं। उन्हें आदेश जारी किए हैं कि रैपिड मेट्रो के स्टेशन और पिलर पर विज्ञापन लगवाएं जाएं।
पार्टियों के लिए बुक कर सकते हैं रैपिड मेट्रो
जन्मदिन पार्टी के लिए रैपिड मेट्रो को बुक किया जा सकता है। इसके आयोजन के लिए एक घंटे का किराया 24 हजार रुपये है, जबकि डेढ़ घंटे का किराया 30 हजार रुपये है। मेट्रो को फिल्म शूटिंग के लिए बुक करने की सुविधा है। स्कूली कार्यक्रम के लिए भी रैपिड मेट्रो को बुक किया जा सकता है। रैपिड मेट्रो में तीन बोगियां हैं। रैपिड मेट्रो का कार्यालय मोल्सरी एवेन्यू स्टेशन के पास है।