Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram metro GMRL new plan for old gurugram picnic spots will be built near 18 new metro stations

Gurugram Metro : ओल्ड गुरुग्राम के लिए GMRL का नया प्लान, 18 नए मेट्रो स्टेशनों के पास बनेंगे पिकनिक स्पॉट

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के 18 मेट्रो स्टेशन के आसपास पिकनिक स्पॉट बनाए जाएंगे। बेंगलुरु और मुंबई मेट्रो स्टेशन के आसपास बने पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर इन मेट्रो स्टेशनों को बनाया जाएगा। जीएमआरएल ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के 27 स्टेशनों में से इन स्टेशन को खास श्रेणी में रखा है।

Gurugram Metro : ओल्ड गुरुग्राम के लिए GMRL का नया प्लान, 18 नए मेट्रो स्टेशनों के पास बनेंगे पिकनिक स्पॉट
Praveen Sharma हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 03:33 AM
हमें फॉलो करें

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के 18 मेट्रो स्टेशन के आसपास पिकनिक स्पॉट बनाए जाएंगे। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के 27 स्टेशन में से इन स्टेशन को खास श्रेणी में रखा है। इसकी वजह इन प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के आसपास जोहड़, बरसाती नाला, हरित क्षेत्र, पार्किंग के लिए उपयुक्त जमीन के अलावा व्यवसायिक कॉलोनियां और कल्चरल सेंटर होना है। बेंगलुरु और मुंबई मेट्रो स्टेशन के आसपास बने पिकनिक स्पॉट के आधार पर इन मेट्रो स्टेशन को बनाया जाएगा।

जीएमआरएल के मुताबिक, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-72ए, गांव बसई को खास श्रेणी में रखा है। इसके मुताबिक इन स्टेशन पर फुटफॉल अधिक होगा, क्योंकि सेक्टर-47 में बख्तावर चौक पर आइकिया की व्यवसायिक कॉलोनी बन रही है। गुरुग्राम-सोहना रोड स्थित सुभाष चौक पर यातायात का दबाव काफी अधिक है। इस रोड पर कई शॉपिंग मॉल हैं। सेक्टर-72ए के आसपास कई व्यवसायिक और रिहायशी कॉलोनियां हैं। इस तरह बसई चौक के आसपास रिहायशी कॉलोनियां और सोसाइटियों की संख्या अधिक है। इसके अलावा जीएमआरएल ने सेक्टर-45, साइबर पार्क, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज छह, सेक्टर-10, 37, 101, नौ, सात, पांच, तीन, पालम विहार एक्सटेंशन, सेक्टर-23ए और सेक्टर-22 को विशेष श्रेणी में रखा है।

Gurugram Metro Rail route map

जीएमआरएल योजना के तहत साइबर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास जोहड़ है। इस जोहड़ को पिकनिक स्पॉट बनाकर मेट्रो स्टेशन से जोड़ना की योजना है। इस स्टेशन पर रोजाना करीब 19 हजार फुटफॉल की उम्मीद है। सेक्टर-72ए मेट्रो स्टेशन के समीप से बादशाहपुर नाला निकल रहा है।

मेट्रो डिपो इसके आसपास बनाने की योजना है। जीएमआरएल स्टॉफ के रहने के लिए आवास बनाए जा सकते हैं। इंफो सिटी पास है, जहां पर नगर निगम का कार्यालय भी है। इस तरह बसई स्टेशन के पास भी जोहड़ है, जिसका सौंदर्यकरण करके मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जा सकता है। सेक्टर-सात में ईएसआईसी अस्पताल के पास मेट्रो स्टेशन के निर्माण की योजना है। इससे इस अस्पताल में आ रहे लोगों को आसानी रहेगी। सेक्टर-चार में बाल भवन के आसपास मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना है। अशोक विहार के पास सेक्टर-पांच का एक बड़ा पार्क है, जहां पर इस स्टेशन को बनाने की योजना है। पालम विहार एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन में पार्क और पालम विहार मेट्रो स्टेशन के समीप रेजांगला चौक है। सेक्टर-23ए में मार्केट के समीप मेट्रो स्टेशन की योजना है।

फ्रांस की कंपनी बनाएगी मेट्रो का डिजाइन

फ्रांस की कंपनी सिस्ट्रा इंडिया ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का डिजाइन तैयार करेगी। जीएमआरएल बोर्ड की बैठक में इस कंपनी का चयन किया जा चुका है। सिर्फ इस कंपनी ने डिटेल डिजाइन सलाहकार (डीडीसी) के टेंडर के तहत आवेदन आमंत्रित किया है। करीब 19 करोड़ रुपये में यह टेंडर इस कंपनी को आवंटित किया जाएगा। जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे के मुताबिक, चुनाव आयोग से मंजूरी लेने के बाद इस कंपनी को टेंडर आवंटित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें