Gurugram guest house operator gave rooms to 40 foreigners without informing police, FIR registered गुरुग्राम के गेस्ट हाउस में पुलिस को बिना बताए 40 विदेशियों को दिए गए थे रूम, फिर हुआ ऐसा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGurugram guest house operator gave rooms to 40 foreigners without informing police, FIR registered

गुरुग्राम के गेस्ट हाउस में पुलिस को बिना बताए 40 विदेशियों को दिए गए थे रूम, फिर हुआ ऐसा

गुरुग्राम पुलिस को शुक्रवार को जांच के दौरान एक गेस्ट हाउस में 40 से ज्यादा विदेशी नागरिक मिले। पुलिस ने इनके बारे में जानकारी नहीं देने पर गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ सेक्टर-40 थाने में फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम के गेस्ट हाउस में पुलिस को बिना बताए 40 विदेशियों को दिए गए थे रूम, फिर हुआ ऐसा

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है। शहर के होटल, पीजी और गेस्ट हाउस में जांच की जा रही है। शुक्रवार को जांच के दौरान एक गेस्ट हाउस में 40 से ज्यादा विदेशी नागरिक मिले। पुलिस ने इनके बारे में जानकारी नहीं देने पर गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ सेक्टर-40 थाने में फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, सभी विदेशी नागरिक गुरुग्राम में इलाज करवाने के लिए मॉरीशस आए हुए हैं। जांच के दौरान इनके पास वैध वीजा और पासपोर्ट मिले। इनको होटल में ठहराने के बारे में सी-फार्म भरकर पुलिस को जानकारी नहीं देने पर गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सेक्टर-40 थाने में तैनात पुलिसकर्मी को शुक्रवार रात को सूचना मिली कि सेक्टर-31 स्थित ओमका मेडिकल गेस्ट हाउस में कई विदेशी नागरिक रुके हुए हैं। गेस्ट हाउस संचालक की तरफ से पुलिस को इनके बारे में जानकारी भी नहीं दी गई है। ऐसे में पुलिस टीम जांच करने के लिए गेस्ट हाउस में पहुंची। गेस्ट हाउस के रजिस्टर की जांच करने पर सामने आया कि 40 से ज्यादा विदेशी नागरिक यहां रुके हुए हैं। सभी मॉरीशस के रहने वाले हैं और बीते कई दिनों इलाज कराने के लिए गुरुग्राम आए हुए हैं।

पुलिस द्वारा सभी विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट और वीजा की भी जांच की गई, सभी के दस्तावेज पूरे और सही मिले।

हालांकि, गेस्ट हाउस संचालक द्वारा सी-फार्म भरकर पुलिस को सूचना नहीं देने पर बड़ी लापरवाही बरती गई है। ऐसे में पुलिस ने संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि जिले की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है कि विदेशी नागरिकों के बारे में पुलिस को जानकारी मिले। बीते साल और इस साल भी दस से ज्यादा होटल और गेस्ट हाउस संचालकों के खिलाफ जानकारी नहीं देने पर कार्रवाई की गई है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

मॉरीशस से इलाज के लिए आए हैं ये विदेशी नागरिक

ये सभी विदेशी मॉरीशस से इलाज के लिए भारत आए हैं। इनमें केशव बालकिशन, दीक्षा बाल किशन, बीबी जरीन लटोना, बीबी नाजलाई लुखो, अली नदीम लुखो, जरा जमालखान, धर्मेंद्र दुबरा, डीमोटी दुबरा, पुजा देवी दुबरा जालिम, महमूद रिसाद खुदाबक्श, बीब रोजईदा खुदा बक्श, अब्दुल अजाद खुदा, बीबी रिजोनिदिया और बीबी जुलेखा जेन्डु आदि आए हैं।

वेरिफिकेशन के दिए थे निर्देश

जिलाधीश अजय कुमार ने वर्तमान स्थिति में सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत साइबर कैफे, पीजी, गेस्ट हाउस, होटल, मकान मालिकों, कार्यालयों को निर्देश जारी किए थे। उन्हें रजिस्टर में दर्ज प्रत्येक विजिटर्स व किरायेदार का रिकॉर्ड रखने का निर्देश दिया गया था। साथ ही उनके पहचान पत्र की फोटोकॉपी भी रिकॉर्ड में रखने के लिए कहा गया था।

सी-फार्म भरकर पुलिस को जानकारी देना जरूरी

जिले में एक हजार से ज्यादा छोटे-बड़े होटल और गेस्ट हाउस हैं। यहां पर काफी विदेशी नागरिक रुकते हैं। गुरुग्राम में ज्यादातर विदेश से लोग विभिन्न बीमारियों का इलाज करवाने के लिए आते हैं। ऐसे में यहां पर कई महीनों तक विदेशी नागरिक गेस्ट हाउस, होटल और किराये पर मकान लेकर रहते हैं। विदेशी नागरिक के बारे में सी-फार्म भरकर पुलिस को जानकारी देनी होती है।