गेस्ट हाउस में मसाज करने गई युवती की रेप के बाद हत्या का आरोप, गुरुग्राम में सनसनीखेज वारदात
गुरुग्राम में गेस्ट हाउस में मसाज करने गई युवती की गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुग्राम पुलिस ने गेस्टहाउस के एक कमरे से महिला की लाश बरामद की। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हरियाणा के झारसा गांव के पास एक गेस्टहाउस में 23 साल की युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश की निवासी महिला को अनिल पहल (40) ने शनिवार शाम गेस्टहाउस में बुलाया था। युवती गांव झाड़सा में किराये के मकान में रहती थी। वह घर-घर जाकर मसाज करने का काम करती थी।
पुलिस का कहना है कि स्थानीय निवासी और मामले में आरोपी अनिल पहल ने दावा किया है कि उसने युवती की हत्या उसके द्वारा अतिरिक्त पैसे मांगने को लेकर हुई तीखी बहस के बाद की। पुलिस को शनिवार देर रात को गेस्टहाउस के एक कमरे में महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की डेड बॉडी बरामद की। युवती के परिजनों ने आरोपी पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार, अनिल पहल ने बताया कि वह दिल्ली में कस्टम ब्रोकर के तौर पर काम करता था। उसने 6 सितंबर को दो दिनों के लिए गेस्टहाउस में कमरा बुक किया था। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी ने दावा किया कि उसने शनिवार को मसाज करने वाली महिला की सेवाएं 5,000 रुपये में ऑनलाइन बुक की थीं, लेकिन उसने 2,500 रुपये और मांगे लिए। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि गांव झाड़सा स्थित गेस्ट हाउस में 23 साल की एक युवती का शव पड़ा है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। युवती का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। मौके पर सीन ऑफ क्राइम और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ भी पहुंच गए। पुलिस ने युवती की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।
(पीटीआई की रिपोर्ट पर आधारित)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।