Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram crime five people injured in clash between two groups in village in sohna in gurugram district

गुरुग्राम में 2 समूहों के बीच खूनी झड़प, कुल्हाड़ी और चाकू के हमले में 5 घायल

Gurugram Crime: गुरुग्राम के एक गांव में पुरानी रंजिश के चलते शनिवार को दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में जमकर कुल्हाड़ी व चाकू चले। इसमें पांच लोग घायल हो गए जबकि एक की हालत नाजुक बताई जाती है।

Krishna Bihari Singh भाषा, गुरुग्रामSat, 2 Nov 2024 06:42 PM
share Share

गुरुगाम जिले में सोहना के जखोपुर गांव में शनिवार को दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में 2 महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर है। उसे दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि झड़प के दौरान चाकू और कुल्हाड़ी से हमला किया गया। दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं।

भाइयों और दोस्तों को बुलाया

पुलिस के अनुसार, इस घटना में जखोपुर गांव के संजय, उसके पिता धर्मपाल, भाई विक्रम, पत्नी पूनम और मां कृष्णा घायल हो गए। धर्मपाल की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, उनका बेटा संजय गांव में एक दुकान पर बैठा था, इसी दौरान आतिश नाम का आरोपी आया और वह उससे बहस करने लगा। कुछ देर बाद आतिश ने अपने भाइयों और दोस्तों को बुला लिया जो हथियारबंद थे।

बचाने आए लोगों पर हमला

शिकायतकर्ता ने कहा कि आतिश के पास कुल्हाड़ी थी। उसके भाई के पास चाकू। उन्होंने संजय पर हमला कर दिया और जब विक्रम, कृष्णा और पूनम उसे बचाने आए तो उन पर भी हमला किया गया। सभी पांच लोग इस घटना में घायल हो गए। सोहना सिटी के थाना प्रभारी निरीक्षक अजयबीर भड़ाना ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत के बाद दो नामजद लोगों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

शराब पीने से मना करने पर परिवार पर हमला

वहीं एक अन्य मामले में शराब पी रहे युवकों का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। शराब पी रहे करीब एक दर्जन युवकों ने परिवार की महिलाओं सहित लोगों पर हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पालम विहार थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें