Hindi Newsएनसीआर Newsgurugram court convicts accused of rape with minor
शख्स ने नाबालिग बच्चे से किया था रेप, अब गुरुग्राम कोर्ट ने सुनाई सजा

शख्स ने नाबालिग बच्चे से किया था रेप, अब गुरुग्राम कोर्ट ने सुनाई सजा

संक्षेप: गुरुग्राम कोर्ट ने रेप के आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पर 20 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

Sun, 14 Sep 2025 11:16 AMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम
share Share
Follow Us on

तीन साल पहले गुरुग्राम में शर्मनाक घटना सामने आई थी। यहां के सेक्टर-29 में एक नाबालिग बच्चे के साथ एक शख्स ने रेप किया था। इस मामले के तीन साल बाद अब कोर्ट ने आरोपी को दोषी सिद्ध करते हुए सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी क पांच साल की जेल और 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। आरोपी राजस्थान के चुरू जिले का रहने वाला है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मामला मई, 2023 का है। गुरुग्राम के सेक्टर-29 में एक शख्स ने नाबालिग बच्चे के साथ रेप किया था। हैवान ने बच्चे को जान से मारने की धमकी देते हुए रेप किया था। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद तीन साल तक केस चला और अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।

अब अदालत ने इस मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए 5 साल जेल और 20 हजार का जुर्माना लगाया। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जैस्मीन शर्मा की अदालत ने उसे दोषी सिद्ध कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को अदालत से सजा मिल गई है, अब आगे के मामलों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , Delhi Blast, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।