ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामशिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जोन निर्धारित

शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जोन निर्धारित

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता हरियाणा राज्य शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जोन निर्धारण कर दिया है। इस बार भी जोन की संख्या सात ही रखी गई है। लेकिन जोन एक एवं जोन दो में स्कूलों की...

शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जोन निर्धारित
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSun, 25 Jun 2017 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता हरियाणा राज्य शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जोन निर्धारण कर दिया है। इस बार भी जोन की संख्या सात ही रखी गई है। लेकिन जोन एक एवं जोन दो में स्कूलों की संख्या बराबर करने के लिए लगभग 135 स्कूलों को इधर से उधर किया गया है। निदेशालय ने इस संबंध में आदेश पत्र जारी करते हुए शिक्षकों के स्थानांतरण के संकेत दे दिए हैं। उम्मीद है कि 30 जून को शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए एमआईएस पोर्टल पर विकल्प खोल दिया जाएगा। हरियाणा अध्यापक संघ के राज्य सचिव सत्यनारायण यादव के मुताबिक पिछले साल शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जोन निर्धारण किए गए थे। लेकिन उस समय इतनी खामियां थीं कि शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद जोन एक एवं दो के दर्जनों स्कूल शिक्षक विहीन हो गए। इसके चलते करीब दो महीने तक विभिन्न स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई थी। हालात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्थानीय स्तर पर डेपुटेशन करते हुए इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती कर दी। इस समस्या को लेकर शिक्षकों संगठनों ने काफी विरोध किया था। अब निदेशालय ने शिक्षक संगठनों की सलाह पर नए सिरे से जोन निर्धारण किया है। ले सकेंगे स्थानांतरण एमआईएस पोर्टल खुलने पर एक ही जोन में पांच साल से जमे शिक्षकों को दूसरे जोन में स्थानांतरण तो होगा ही, तीन साल तक सेवा कर चुके शिक्षक भी अपनी स्वेच्छा से स्थानांतरण ले सकेंगे। इस संबंध में निदेशालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि एमआईएस पोर्टल पर विकल्प खुलते पर तीन साल एवं पांच साल तक एक ही स्थान पर रहने वाले शिक्षकों को विकल्प भरना होगा। इसमें पांच साल वाले शिक्षकों का अनिवार्य रूप से स्थानांतरण होना है। वहीं तीन साल सेवा वाले शिक्षकों का मामला उनकी स्वेच्छा पर अधारित होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें