फर्रुखनगर। फुटपाथ तथा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब गोगों को ठिठुरती सर्दी में मौसम की मार से बचाने के लिए खंड के गांव जाटौला के युवाओं ने अनोखी पहल की है। युवाओं की टीम ने युवा सोच क्लब जाटौला के बैनर तले एकत्रित होकर गांव में डोर टू डोर मदद की अलक जगाई और ग्रामीणों के सहयोग से 370 जोड़ी पुराने गर्म, कपडे़, 90 जोडी जुराब आदि के अलावा खाद़य सामग्री एकत्रित कर जरुरतमंद लोगों की मदद की।
कपड़े वितरण में शामिल गजे सिंह, मास्ट देविंद्र सैनी, सविता सिंह आदि ने कहा कि युवाओं में मदद की भावना की क्रांति युवा सोच क्लब ने उत्पन की है। जरूरतमंद लोगों की सेवा करने, उनकी मदद करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ठिठुरती सर्दी में जब हम सभी अपने घरों में गर्म वस्त्र आदि पहनने के बावजूद भी मौसम की मार से नही बच पा रहे हैं। ऐसी हालत में बेघर, पटरी पर रहने वालों की की क्या हालत होती होगी। कल्पना मात्र से ही रूह कांप उठती है। गांव जाटौला के युवाओं ने बहुत अच्छी पहल की है इन से प्ररेणा लेकर अन्य युवा, शहरी, ग्रामीण नागरिकों को भी इस प्रकार की मदद के लिए आगे आना चाहिए।