ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामचिंताजनक: मई के आठ दिनों में 100 से ज्यादा मौतें

चिंताजनक: मई के आठ दिनों में 100 से ज्यादा मौतें

गुरुग्राम। जिले में संक्रमण का कहर जारी है। इसका पता इससे चल रहा है कि

चिंताजनक: मई के आठ दिनों में 100 से ज्यादा मौतें
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSat, 08 May 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। जिले में संक्रमण का कहर जारी है। इसका पता इससे चल रहा है कि मई के पहले आठ दिनों में ही संक्रमण से 100 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं। शनिवार को फिर दस लोग संक्रमण से जंग हार गए। इसके मुकाबले बीते अप्रैल माह में कुल 111 संक्रमितों की मौत हुई थी। अगस्त के पहले आठ दिनों में संक्रमण से जंग हारने वालों की संख्या केवल चार थी। जिले में मृतकों की कुल संख्या अब 577 हो गई है।

अप्रैल की शुरुआत से ही संक्रमण अपने चरम पर रहा है। जिले में नए मामलों और मौत के आंकड़े चिंताजनक हैं। आठ दिनों में जिले में 26 हजार 627 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 101 संक्रमित मरीज कोरोना से जंग हारे हैं। एक दिन में सर्वाधिक मौत का आंकड़ा ही इन्हीं आठ दिनों में बीते शुक्रवार को ही दर्ज हुआ था। शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 17 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। मई की शुरुआत से ही जिले में रोजाना औसतन दस संक्रमित मरीज कोरोना से जंग हार रहे हैं। प्रदेश में हुई कुल मौतों में से 11 फीसदी मौत अभी तक जिले में हुई हैं। मरने वाले मरीजों में ज्यादा लोग 60 वर्ष व इससे अधिक आयु के थे। यह कोरोना संक्रमण के अलावा पहले से दूसरी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

24 घंटे में 3441 नए मरीज भी मिले:

जिले में नए संक्रमित मरीज मिलने के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटे में फिर कोरोना से संक्रमित 3441 नए मरीज जिले में मिले। इसी के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 153660 पर पहुंच गई। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 38 हजार 330 है। इनमें से 35822 सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 2508 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। नए संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए भी तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को भी कोरोना जांच के लिए जिले में 12666 नमूने लिए गए। इनमें से 5194 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से की गई। जबकि 7472 नमूने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एकत्रित किए गए। 3021 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी भी सरकारी लैब से आना बाकी है।

ठीक होने वालों की भी बढ़ रही संख्या:

मौत और संक्रमित मामलों के चिंताजनक आंकड़ों के बीच राहत इस बात की है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है। शनिवार को भी 4 101 मरीज 24 घंटे में संक्रमण को मात देकर ठीक हुए। वहीं मई के आठ दिनों में 26 हजार 769 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। जिले का रिकवरी रेट भी अब बढ़ने लगा है। जिले में ठीक होने वाले मरीजों की दर 74.68 फीसदी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें