Weather Update Gurugram to Experience Change with Western Disturbance on April 16 गरुग्राम क्षेत्र में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल की रात को पश्चिमी अगले तीन दिन तक तेज हवा चलेगी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsWeather Update Gurugram to Experience Change with Western Disturbance on April 16

गरुग्राम क्षेत्र में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल की रात को पश्चिमी अगले तीन दिन तक तेज हवा चलेगी

गुरुग्राम में मौसम में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल की रात को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी और उत्तरी हरियाणा में तेज हवाएं चल सकती हैं। 20 अप्रैल तक हल्के बादल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 15 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
गरुग्राम क्षेत्र में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल की रात को पश्चिमी अगले तीन दिन तक तेज हवा चलेगी

गुरुग्राम। गरुग्राम क्षेत्र में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल की रात को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। विशेषकर दक्षिण-पश्चिमी और उत्तरी हरियाणा के क्षेत्रों में मध्यम से तेज गति की हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने 16 अप्रैल से 18 तक लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन इससे पहले ही मौसम ने करवट ले ली। मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल तक दिन के समय में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, मध्यम गति से तेज गति की हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने का भी अंदेशा है। गुरुग्राम में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 17 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा और तापमान में बढोतरी दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।