गुरुग्राम। शुक्रवार कोउपायुक्त अमित खत्री ने कैच द रैन-जब बरसे जहां बरसे अभियान की शुरुआत की। यह अभियान नेहरू युवा केंद्र संगठन, जल शक्ति मंत्रालय और जिला प्रशासन की ओर चलाया जाएगा। इसमें लोगों को जलसंरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा।
जिला उपायुक्त ने बताया कि यदि हम समय रहते पानी को बचाने के लिए सजग नहीं हुए तो मनुष्य का जीवन को बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि जल हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण प्राकृतिक स्रोत है इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नही कर सकते। आने वाले समय में जल की कमी एक गंभीर समस्य बनकर सामने आ सकती है। गुरुग्राम पहले से ही डार्क जोन में आ चुका है इसलिए जरूरी है कि समय रहते जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएं। जल संरक्षण को लेकर आमजन में जागरूकता आनी अत्यंत आवश्यक है। जिला युवा अधिकारी कृष्ण लाल पारचा ने बताया कि इस अभियान के तहत युवा मंडलों के सहयोग से आमजन को कैच द रैन-जब बरसे जहां बरसे जल संरक्षण अभियान से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवाओं व स्वयंसेवकों को उपायुक्त ने अभियान के तहत शपथ दिलवाई। इस मौके पर संकल्प युवती मंडल की संरक्षिका ममता रानी, युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष टिंकू कुमार, साईंका खातून, लेखाकार, स्वयं सेवक दीपक शर्मा एवं अन्य सहयोगी युवाओं ने योगदान किया।