ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामवार्ड-15 के बाशिंदों को मूलभूत सुविधाएं मिलने का इंतजार

वार्ड-15 के बाशिंदों को मूलभूत सुविधाएं मिलने का इंतजार

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता नगर निगम चुनाव की घोषणा होने के बाद वार्ड-15 के लोगों ने योग्य उम्मीदवार पर मंथन शुरू कर दिया है। यहां अनेक समस्याएं हैं, जिनका स्थानीय लोग जल्द से जल्द समाधान चाहते...

वार्ड-15 के बाशिंदों को मूलभूत सुविधाएं मिलने का इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवFri, 08 Sep 2017 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता नगर निगम चुनाव की घोषणा होने के बाद वार्ड-15 के लोगों ने योग्य उम्मीदवार पर मंथन शुरू कर दिया है। यहां अनेक समस्याएं हैं, जिनका स्थानीय लोग जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं। नई वार्डबंदी के कारण जहां ज्योति पार्क, सेक्टर सात हाउसिंग बोर्ड और शिवपुरी कॉलोनी इस वार्ड से कट गया है, वहीं सेक्टर चार और न्यू कॉलोनी जुड़ गया है। अभी तक महज दो उम्मीदवार ही चुनाव लड़ने के लिए सामने आए हैं। इनमें निवर्तमान पार्षद सीमा पाहुजा के अलावा धर्मेंद्र बजाज शामिल हैं। सेक्टर के लोगों की अपेक्षाएं और शिकायतों पर प्रस्तुत है यह रिपोर्ट .... -- यह है प्रमुख समस्याएं वार्ड-15 के अधीन आने वाले सभी क्षेत्रों में ज्यादातर सड़कों की हालत खराब है। यहां साफ-सफाई का भी उचित प्रबंध नहीं है, जिस कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आते हैं। यहां तक कि सामुदायिक भवनों की हालत भी लचर है। सीवरेज लाइन भी आए दिन जाम होती रहती है। सेक्टर चार से सात एक्सटेंशन की तरफ जाने वाले मुख्य सड़क पर तो इतने अधिक गड्ढे हैं कि बड़े वाहनों के भी दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका रहती है। यही स्थिति सेक्टर सात और चार की विभाजक सड़क से सेक्टर चार के राजकीय विद्यालय की तरफ जाने वाली सड़क का है। यही नहीं, क्षेत्र में पेयजल किल्लत भी लगातार बनी रहती है। -- वार्ड-15 को आदर्श वार्ड बनाएंगे निवर्तमान पार्षद सीमा पाहुजा का कहना है कि उन्होंने ज्योति पार्क, कृष्णा कॉलोनी, शिवपुरी और हाउसिंग बोर्ड में आरएमसी रोड बनवाया। पानी और सीवरेज की लाइन बिछाई। पूरे वार्ड में आठ सबमर्सिबल पंप लगवाने के अलावा अपने निजी कोष से पानी के टैंकर और एंबुलेंस की व्यवस्था की। शहर में पहली बार शिवपुरी में ही वार्ड अनुसार पेंशन का वितरण शुरू कराया। अब यह तमाम क्षेत्र दूसरे वार्ड में चला गया है। सेक्टर सात और सेक्टर सात एक्सटेंशन में भी कई समस्याओं का निदान किया है। सेक्टर चार से सात को जाने वाली दयाल मार्केट के सामने वाली सड़क के निर्माण के लिए 67 लाख 40 हजार रुपये से टेंडर छूट गया था, लेकिन ठेकेदार के पीछे हट जाने से यह काम लेट हो गया। उन्होंने कहा कि वार्ड-15 को आदर्श वार्ड बनाना ही उनका लक्ष्य है। -- आधे से आधा काम होता तो भी सुधर जाता सेक्टर खादी ग्रामोद्योग की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ ने पिछली बार इसी वार्ड से चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि सेक्टर में बहुत सी समस्याएं हैं। निवर्तमान पार्षद अपनी ही सरकार में भी सेक्टर का विकास नहीं करा पाए। उन्होंने नगर परिषद का पार्षद होते हुए भी जितने काम कराए, नगर निगम पार्षद उसका पांच फीसदी काम भी नहीं करा सकी। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद काम शुरू किए। उन्होंने कहा कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन पार्टी जिस भी उम्मीदवार को उतारेगी, उसका पूरा समर्थन करेंगी। उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता पिछले अनुभव से सबक लेते हुए ऐसे उम्मीदवार को चुनेगी, जिसमें वार्ड की समस्याएं दूर कराने का पर्याप्त सामर्थ्य होगा। -- प्रतिक्रियाएं हुडा से नगर निगम में आने के बाद सेक्टर सात एक्सटेंशन की समस्याएं बढ़ी हैं। पार्षदों की शक्तियां छिनने के बाद तो साफ-सफाई जैसे कार्य भी ठप पड़े हैं। प्यारेलाल वर्मा -- हमारे लिए सड़क, पानी और साफ-सफाई एक प्रमुख मुद्दा है। लोगों को ऐसा पार्षद चाहिए, जो इन समस्याओं का निदान कर सके। बीडी छाबड़ा, -- हमारे वार्ड में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। पार्क की जगह पर भी लाइसेंसी रेहड़ियां लगवा दी गई हैं। मुख्य सड़कों पर भी गड्ढे ही गड्ढे हैं। सुभाष डाबर -- सेक्टर में कई कार्य हुए, लेकिन वर्तमान में भी कई समस्याए हैं। उम्मीद है जो भी पार्षद बनेगा, वो इन समस्याओं का स्थायी समाधान करेगा। विनोद टूटेजा ---- आंकड़े - वार्ड में लगभग 24000 मतदाता, इसमें से करीब 8000 हजार मतदाता नए - पिछले चुनाव में 73 मत के अंतर से हुआ था जीत हार का फैसला - वार्ड से चुनाव के लिए सीमा पाहुजा और धर्मेंद्र बजाज के पोस्टर लगे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें