हाईवे पर रेंगकर वाहन निकले
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शंकर चौक के पास गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाली तरफ...
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शंकर चौक के पास गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाली तरफ दोपहर ढाई बजे के करीब दो वाहन आपस में टकरा गए। इस कारण हाईवे पर दिल्ली जाने वाली तरफ जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक वाहन रेंग रेंगकर निकले। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के एक किनारे पर करके यातायात को गति देने की कोशिश की गई। करीब आधे घंटे तक जाम के कारण लोगों को दिक्कत हुई। हालांकि, तीन बजे के करीब जाम पूरी तरह खुल गया और उसके बाद वाहन रफ्तार के साथ दौड़ने लगे।
जाम लगने से हाइवे पर गुरुग्राम से जयपुर की तरफ करीब आधा किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई थी। इस वजह से जिस दूरी को तय करने में पांच मिनट का समय लगता है उसे पूरा करने में वाहन चालकों को 15 से 20 मिनट लगे। इस कारण लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में भी देरी हुई। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आए दिन वाहन खराब होते रहते हैं या आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इस कारण हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसका खामियाजा हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना कर उठाना पड़ता है।
