ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामटीकाकरण : 16 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई

टीकाकरण : 16 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई

गुरुग्राम। कार् टीकाकरण : 16 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई टीकाकरण : 16 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई टीकाकरण : 16 हजार लोगों ने वैक्सीन...

टीकाकरण : 16 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSat, 16 Oct 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। जिले में शनिवार को सरकारी और निजी केंद्रों को मिलाकर 177 बूथ पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। इन बूथ पर कुल 16 हजार 431 लोगों ने शनिवार को संक्रमणरोधी वैक्सीन लगवाई। इनमें से 7 हजार 924 लोगों को पहली डोज और 8 हजार 507 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। कुल लोगों में से 14 हजार 129 लोगों ने सरकारी केंद्रों पर और 2 हजार 302 लोगों ने निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगवाई।

वैक्सीन लगवाने वालों में 14 हजार 722 लोग 18 से 44 वर्ष की बीच की आयु के शामिल रहे। इनमें से 7416 लोगों ने पहली डोज और 7576 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने वालों में 45 वर्ष व इससे ऊपर आयु के एक हजार 691 लोग भी शामिल रहे। इनमें से 777 लोगों को पहली डोज और 914 लोगों को दूसरी डोज लगी। इसी प्रकार शनिवार को छह स्वास्थ्य कर्मियों और 12 फ्रंटलाइन वर्करों का भी टीकाकरण हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 33 लाख 87 हजार 845 डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को भी 48 सरकारी बूथों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। इस दौरान विभाग ने 15 हजार 750 लोगों को संक्रमणरोधी वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। इनमें से 8350 लोगों को दूसरी डोज और 7400 लोगों को पहली डोज लगाने का लक्ष्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें