ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामजिले में 56 केंद्रों पर होगी नागरिक सेवा की प्राथमिक परीक्षा

जिले में 56 केंद्रों पर होगी नागरिक सेवा की प्राथमिक परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से 18 जून को प्रस्तावित सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस बार जिले में भी केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा जिले के कुल 56 केंद्रों पर आयोजित होगी। इसके...

जिले में 56 केंद्रों पर होगी नागरिक सेवा की प्राथमिक परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवTue, 13 Jun 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से 18 जून को प्रस्तावित सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस बार जिले में भी केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा जिले के कुल 56 केंद्रों पर आयोजित होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। 18 हजार 900 परीक्षार्थी इसमें भाग लेंगे। परीक्षा को शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर 20 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 41 ड्यूटी ऑफसर लगाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए आयोग से मिले दिशा निर्देशों के बाद उपायुक्त हरदीप सिंह एवं अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सेंटर सुपरवाइजर व डाक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह को कोर्डिनेटिंग सुपरवाइजर- कम- नोडल अधिकारी नियुक्त किया। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के संबंध में जरूरी जानकारियां दीं। साथ ही सुचिता बनाए रखने के निर्देश दिए। दो सत्र में होगी परीक्षा यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित होगी। प्रथम सत्र सुबह साढे नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक एवं दूसरा सत्र ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित होगा। परीक्षा के दिन सभी पर्यवेक्षकों एवं कक्ष निरीक्षकों को सुबह सात बजे तक केंद्र पर हाजिर होने को कहा गया है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के जिला परियोजना संयोजक मुकेश यादव ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से परीक्षा के आयोजन संबंधी महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर गुरुग्राम उत्तरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया व गुरुग्राम रीजन की पोस्टमास्टर जनरल कल्पना भी मौजूद थीं। दिव्यांगों को मिलेगा अतिरिक्त समय उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक पेपर में निशक्त परीक्षार्थी को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 47 दिव्यांग परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इनके लिए परीक्षा केन्द्र सेंट पीबीएन स्कूल सेक्टर-17बी में बनाया गया है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले हॉल में प्रवेश ले लेना होगा। वहीं किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के बीच बाहर होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुविधा के साथ होगी सख्ती सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश द्वार से केंद्र तक संकेतक लगाए जाएंगे। इससे किसी भी परीक्षार्थीको अपना परीक्षा केंद्र ढूंढने में दिक्कत नहीं आएगी। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए त्रिस्तरीय जांच व्यवस्था होगी। परीक्षा केंद्र में कोई भी व्यक्ति, परीक्षार्थी या ड्यूटी पर तैनात स्टाफ मोबाइल फोन या इलेक्ट्रानिक गैजेट लेकर नहीं जा सकता। परीक्षा कक्ष में 24 उम्मीदवारों पर एक कक्ष निरीक्षक की तैनाती होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें