लघु मध्यम उद्योगों के उत्थान के लिए जमानत मुक्त ऋण मिलेगा
गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूनियन बैंक ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जमानत मुक्त ऋण देने की योजना की घोषणा की। यह ऋण लघु और मध्यम उद्योगों के विकास में सहायक होगा। मुख्य...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर यूनियन बैंक की ओर से लघु मध्यम उद्योगों के उत्थान के लिए जमानत मुक्त ऋण दिया जाएगा। इसमें महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में बैंक ने यह योजना शुरू की। जो कमजोर वर्ग की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में यह सहायक होगी। यूनियन बैंक के सीजीएम सीएम मनोचा ने बुधवार को आयोजित मेगा एमएसएमई आउटरीच कैंप में इसकी घोषणा की। उनहोंने कहा कि कैंप लगाकर एसएमईएस और एमएसएमई के लिए जमानत मुक्त ऋण (कॉलेटरल फ्री लोन) दिए गए। इससे खासकर महिलाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। इस ऋण से महिला उद्यमियों को अपना काम शुरू करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। इससे उद्योग जगत को बहुत लाभ मिलने के साथ गति मिलेगी। सेक्टर-14 के जीआईए हाउस में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से मेगा एमएसएमई आउटरीच कैंप आयोजित गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सहायक उपायुक्त गुरुग्राम हितेश कुमार मीना, यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख संजय नारायण, सीजीएम जोनल हेड दिल्ली संजीव रंजन सहाय, गुड़गांव इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन्नाथ मंगला शामिल हुए। हितेश मीणा ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा इस तरह के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। सरकार भी इस तरह के कार्यक्रमों में बैंकों व उद्यमियों के साथ है। गुरुग्राम की लगभग सभी औद्योगिक संग़ठनो में मुख्य रूप से सेक्टर-37 के इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट एसोसिएशन, मानेसर इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिशन, इलेक्ट्रोप्लेटिंग वेलफेयर एसोसिएशन, कादीपुर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, बसई इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, नेशनल ट्रेड एन्ड इंडस्ट्री काउंसिल के पदाधिकारी व उद्यमी शामिल हुए। उद्यमियों का कहना है कि बैंको के इस तरह के प्रयास निरंतर बने रहने चाहिए। जिससे महिलाओं को औद्योगिक विकास को गति मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।