ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामबेकाबू कार ने सड़क पार कर रहे युवक की जान ली

बेकाबू कार ने सड़क पार कर रहे युवक की जान ली

सोहना, संवाददाता। पलवल-सोहना मार्ग कार चालक की लापरवाही से सड़क पार कर रहे युवक की मौत हो गई। मृतकचूड़ियां बेचकर अपना और परिजनों का पालन पोषण करता था।...

बेकाबू कार ने सड़क पार कर रहे युवक की जान ली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवMon, 25 Sep 2023 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सोहना। पलवल-सोहना मार्ग पर तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी राम नरेश ने बताया कि वह पलवल मार्ग के गांव भिरावटी मोड़ पर किराये के मकान में रहते हैं। वह और उनके ही जिला के रुमान सिंह, साला चिंता मणि और उनका दामाद सभी मिलकर क्षेत्र में चूड़ियां बेचने का काम करते हैं। शनिवार रात 8 बजे वह और रुमान सिंह सड़क किनारे देवेन्द्र के मकान पर बैठे हुए थे। उसी समय चिंता मणि सोहना से सामान लेकर आया था। वह पैदल सड़क पार करके उनके पास आ रहा था। तभी पलवल की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने चिंता मणि को टक्कर मार दी। चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से कार सहित फरार हो गया। घायल को पहले सोहना और फिर सोहना से गुरुग्राम रेफर किया गया। यहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे आगरा उपचार के लिए लेकर चल दिए। आगरा जाते समय चिंता मणि की बीच रास्ते में मौत हो गई। मृतक का फिरोजाबाद के अस्पताल में पोस्मार्टम कराया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े