फुटबॉल ट्रायल में 45 महिला खिलाड़ियों ने दम दिखाया
गुरुग्राम में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 मेंस नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप और सीनियर महिला राज्यस्तरीय फुटबॉल टीम के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू हुआ। भोंडसी में 45 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 19-20...

गुरुग्राम। स्वामी विवेकानंद अंडर-20 मेंस नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप और सीनियर महिला राज्यस्तरीय फुटबॉल टीम के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू हो गया है। मंगलवार को भोंडसी स्थित आरबीएसएम के परिसर सीनियर महिला फुटबॉल टीम के लिए महिला खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। इसमें 45 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर टीम में चयन के लिए दमखम दिखाया। चयन कमेटी की ओर से खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल मैच कराए गए। जिसमें खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर सूची तैयार की गई। रिटायर्ड (डीएसओ) रामनिवास ने कहा कि महिला खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर प्रतिभा के आधार पर सूची बनाई गई है। 19-20 मार्च को पुरुष खिलाड़ियों का हरियाणा फुटबॉल संघ के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर के लिए ट्रायल आयोजित किया जाएगा। इसमें हरियाणा राज्य के सभी जिलों के फुटबॉल खिलाड़ी भाग लेने की संभावना है। राष्ट्रीय स्तर के लिए यह फुटबॉल टीम तैयार की जाएगी। यह ट्रायल युवा खिलाड़ियों के लिए अपने कौशल को राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने और उभरते के लिए मौका दिया जा रहा है। टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन होने के बाद सूची जारी करके कैंप लगाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद यह खिलाड़ी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप और सीनियर महिला राज्यस्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में हिस्सा लेकर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।